जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि झाझा उपडाकघर को जल्द ही अनुमंडल डाकघर बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया है। अनुमंडल डाकघर बनते ही जिले के पांच प्रखंडों के ब्रांच पोस्टमास्टर झाझा से कार्य शुरू कर देंगे। डाक विभाग ने केन्द्र सरकार के निर्देश पर जिला में 14 अतिरिक्त नए ब्रांच की स्थापना की है। उक्त जानकारी शनिवार को स्थानीय पोस्ट आफिस में डाक अधीक्षक जीतेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी, उन्होंने कहा कि झाझा उप डाकघर को अनुमंडल बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नए वर्ष में झाझा अनुमंडल में तब्दील हो जाएगा। इसके अंतर्गत चकाई, सोनो, झाझा एवं गिद्धौर प्रखंड के अलावा झाझा बाजार, सिमुलतल्ला, चरकपत्थर आदि के ब्रांच पोस्टमास्टर आ जाएंगे। प्रधानमंत्री के निर्देश पर ब्रांच खोले जाने का प्रस्ताव आया था उसके तहत चकाई में पांच, सोनो में चार, खैरा में एक, झाझा में दो एवं मलयपुर में दो नए ब्रांच की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में एटीएम भी उपलब्ध हो जाएंगे। सभी डाकघर एवं ब्रांच पोस्ट ऑफिस को पेपर लेस किया जा रहा है। जल्द ही ब्रांच पोस्टमास्टर को हेड डिवाइस दिया जाएगा। जिससे ब्रांच पोस्टमास्टर को निकासी एवं जमा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस परिसर में पौधरोपण का भी कार्य किया। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार मंडल, पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार, कन्हैया ¨सह, सुनील कुमार आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।