जमुई जिले के सोनो प्रखंड से चंद्रदेव वर्णवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारतीय मजदुर संघ जमुई के द्वारा रविवार को सर्वोदय आश्रम सोनो में प्रखंड स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद की अध्य्क्षता में की गयी। इस बैठक में जिला महामंत्री कलेश्वर यादव,सहायक मंत्री मथुरा यादव,तथा मदन प्रसाद यादव सहित आदि लोग उपस्थित हुए। बैठक के दौरान प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष के रूप में नन्द किशोर सिंह, उप-संयोजक उमेश यादव, सचिव दिनेश्वर यादव उप सचिव हृदय यादव,संगठन मंत्री मनु यादव,अरविन्द को सहमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई तथा कोषाध्यक्ष के रूप में शिवनारायण यादव को मनोनीत किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री मदन यादव ने बताया कि मजदूरों का मजदुर कार्ड बनाना अति-आवश्यक है। सरकार द्वारा मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं व अन्य सुविधाओं का लाभ कार्ड द्वारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि मजदूर कार्ड रहने पर किसी मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत पर चार लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। दो अंग नुकसान होने की स्थिति में 75 हजार तथा एक अंग नुकसान होने की स्थिति में मजदूरों को 33.50 हजार रुपये तथा उनके बच्चो को सहायता राशि के तौर पर 50 हजार रूपए दिए जायेंगे।