बिहार के जिला जमुई ,प्रखंड सिकंदरा,से अमित कुमार सविता जी ने मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे महिला उत्पीड़न और घरेलु हिंसा के कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा जी से बातचीत की। इस बातचीत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा जी बताया कि पुरुषों की मानसिकता ही महिला उत्पीड़न का सबसे बड़ा कारण है।हम कभी भी महिलाओं को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं।यदि पुरुष खुले वातावरण में रहते हैं और महिला भी उसी खुले वातावरण में रहती है, तो महिलाओं पर पुरुषों के द्वारा कई तरह के इल्ज़ाम लगाए जाते हैं।इसलिए जब तक हमारे समाज में पुरुष ऐसी मानसिकता नहीं हटाएंगे तब तक महिला उत्पीड़न पूरी तरह से खत्म नहीं होगा । जब महिलाओं को पुरुषों बराबर का दर्जा मिल जायेगा ,तब जाकर ही महिला उत्पीड़न की समस्याएँ ख़त्म होंगी।महिलाओं के लिए स्थानीय प्रशाशन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ महिलाओं के साथ हर तरह के दुर्व्यवहार करने वाले लोगों पर कठोर सजा होनी चाहिए।साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा जी ने बताया कि इस मुद्दे पर प्रशाशन से ज्यादा सामाजिक चेतना जरुरी है।समाज को महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरुरत है।प्रशाशन हर जगह सुरक्षा उपलभ्ध नहीं करा सकता है।लेकिन यदि हर नागरिक महिलाओं के सुविधा व सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे और महिलाओं के प्रति अपना मन साफ रखें , हैं तो निश्चित रूप से महिला उत्पीड़न और घरेलु हिंसा समाज से जरूर ख़त्म हो जाएगी और महिलाएँ , पुरुषों से कदम से कदम मिला कर चलेंगी।