बिहार राज्य जमुई जिला के गिद्धौर से बिशु कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके इलाके में ज्यादा सरकारी चापानल ख़राब हो चुके है। और जो भी बचे हुए चापानल है , उनसे पिने का पानी बहुत ही गन्दा निकलता है। इसीलिए सरकार को अविलम्ब इस और ध्यान देना चाहिए।