आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालनगर मे ओपीडी रजिस्टर का जिलाधिकारी ने औचक किया निरीक्षण

*डग्गामार वाहनों पर खुटार पुलिस मेहरबान* एक तरफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार अबैध टैक्सी स्टैंड और गलत पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश दें रहें हैं। लेकिन खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है। खुटार में आलम यह है कि तिराहे चौराहे सवारियां भरने के अड्डे बनें हुए हैं। जिससे कई घंटों तक लोगो को जाम से तो जूझना पड़ता ही है। साथ ही कभी कभार बड़े बड़े हादसे का भी शिकार होना पड़ता है। जिसको लेकर खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है।।

*युवक ने महिला के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज* मोबाइल वाणी संवाददाता खुटार शाहजहांपुर,. बिधुत तार सही कर रही महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने मारपीट की जिसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी,पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है! बुधवार क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी हरदेव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह घर के बाहर लगे बिधुत पोल से लाइट के तार सही कर रही थी। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दिनेश पुत्र प्रेमराज शराब के नशे में आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा,जब महिला ने गाली देने का विरोध किया तो दिनेश पुत्र प्रेमराज ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।। मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

कलान

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चलते नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों का पीटीओ ने किया चालान* *पीटीओ ने बिना फिटनेस के 18 वाहनों को प्रेषित किये गये नोटिस* शाहजहांपुर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बहीं उप सम्भागीय अधिकारी शान्ति भूषण पाण्डे ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग एवं अन्य नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध भी चालान एवं बंदी की कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेशानुसार आज पीटीओ एच.एल.वर्मा व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदूषण जांच केंद्रों की जांच, जिन वाहनों के प्रदूषण समाप्त, प्रेशर हॉर्न, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, रांग साइड तथा ओवरलोड के चालान किए गए। निर्देशानुसार आज पीटीओ होरीलाल वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूली वाहनों की जांच की गयी। बिना फिटनेस के 18 वाहनों को नोटिस प्रेषित किये गये। इसके अतिरिक्त पीटीओ होरी लाल द्वारा नियम विरुद्ध संचालित 34 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी।

मा० राज्यमंत्री राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री अनूप प्रधान जी ने तहसील सदर का किया निरीक्षण

Sachivalaya me nhi ho Raha koi kam

जन समस्या

जन समस्या

विकास भवन सभागार में जिला खनिज न्यास सीमित की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न