जन समस्या

जन समस्या

किसान दिवस

***गुरमेल सिंह के घर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख --- रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया खुटार। स्कूल की बस की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरिपुर महोलिया के रहने वाले गुरमेल सिंह के घर पहुंचे। जहां उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया है। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने वापस लौट गए। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8:15 बजे गुरमेल सिंह अपने पुत्र जीतपाल सिंह, हरमीत सिंह को स्कूटी से छोड़ने खुटार बंडा मार्ग पर गांव रूरा तिब्भी स्थित संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी जा रहे थे। बाथरूम आने पर गुरमेल सिंह ने स्कूटी रोककर जीत पाल सिंह, हरमीत सिंह को महोलिया जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इस बीच स्कूल की बस ने दोनों सगे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरीपुर महोलिया निवासी गुरमेल सिंह के घर पहुंचे और दोनों बेटों की मौत पर दुख जताया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने गुरमेल सिंह के साथ ही परिजनों को इस दुःख घड़ी में सांत्वना दी। इस मौके पर अखिलेश मिश्रा,मनीष राठौर,बबलू मिश्रा,प्रधान गुरमेज सिंह आदि ने गहरा दुःख जताया है।।

खेती-बाड़ी

उत्तर प्रदेश राज्य के सहजहां पुर ज़िला के खुटार थाना क्षेत्र की है। यहाँ के एक स्कूल में शिक्षक समाय पर नहीं आते हैं। जिस कारण से पढाई ठीक से नहीं हो पाती है। बच्चे और अभिभावक इस से परेशान है

मोहल्ला भारद्वाज ऑल सेंट्स स्कूल में सड़क सुरक्षा का पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पुवायां शाहजहांपुर। बीते सप्ताह उपासना गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसने अपने खाते में 36,283 रुपए नगद जमा किए थे। और रुपए जमा करने के कुछ ही समय पश्चात उसके फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते से 36,283 हजार रुपए कट गए हैं। मैसेज पढ़कर उसके होश उड़ गए रुपए काटे जाने की सूचना तत्काल ही पीड़िता ने पुवायां पुलिस को दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने साइबर सेल की मदद से पीड़ित के फ्राड किए गए रुपए वापस करा दिए। रुपए पाकर पीड़ित उपासना ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। प्रभारी निरीक्षक पुवायां ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहें। और किसी भी अनजान फोन काल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें साथ ही किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर अपना बायोमैट्रिक डेटा भी न साझा करें।फ्राड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल ही सूचना पुलिस को दें।।