कलान

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

यूपी के जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक मदनापुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिलोकपुर का मामला जहां गर्भवती महिलाओं का पोषाहार वितरण के समय कुछ गांव के ही लोग दिखाते हैं दबंगई आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वाटते समय दबंगों ने मचा दी पोषाहार की लूटपाट तिलोकपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर दिखाते हैं तानाशाही आंगनबाड़ी पोषाहार बांटने में हो रही है परेशानी जिससे पात्र गर्भवती महिला बच्चे पोषाहार लेने से रह गए वंचित। महिलाओं गर्भवती महिलाओं बच्चों में आक्रोश

दिनांक 02.06.2024 को थाना अल्हागंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नन्हे सिह के मकान के सामने बहद ग्राम धर्मपुर पिडरिया से अभियुक्त नन्हे सिह पुत्र मुन्ना सिह नि0 ग्राम धर्मपुर पिडरिया थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 58 वर्ष को एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ तथा अभियुक्त हरिवोल पुत्र रामकुमार अग्निहोत्री नि0 ग्राम ब्रह्मगौटिया थाना अल्हागज जनपद शाहजहाँपुर उम्र 24 वर्ष को विचोला जाने वाली सडक पर दूरी करीब 50 मीटर पर थाना अल्हागंज से एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार । इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25 A.ACT व 175/2024 धारा 3/25 A.ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Transcript Unavailable.

जन समस्या

समस्या

-- बाइक से गिरकर अधेड़ घायल,इलाज के दौरान हुई मौत खुटार, शाहजहांपुर : ग्राम अण्डहा निवासी रंजीत पुत्र सोहनलाल मैलानी थाना क्षेत्र के गांव सुखचैनपुर जा रहे थे रास्ते में तिकुनियां के पास अचानक गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।। घटना से उनके घर में कोहराम मच गया है।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi #nstv24mediabreakingnews #khutarnews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel #khutarnewslive #powayannews #खुटार #Nstv24 #khutar #livenewskhutar #accidentnews #सड़क_दुर्घटना मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Chetram Pasi नमित दीक्षित DM Shahjahanpur Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh Govt BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Twarit Awaj शाहजहांपुर समाचार PMO (India)

दुखद