होली से पहले मौसम हुआ खुशनुमा होली से पहले ही मौसम अच्छा होने लगा है, किसान रबी की फसल को देखकर जज खुश हैं वहीं कुछ किसान मक्के की फसल को खेत में रोप रहे हैं।

--- साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुल रहीं दुकाने, डी एम के निर्देश वेअसर,लोग खफा** ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश संवाददाता खुटार शाहजहांपुर। --- मंगलवार को खुटार मार्केट बंद रहेगी ऐसा व्यापारियों ने निर्णय लिया था जिला अधिकारी ने भी बंदी के दिन कस्बों में दुकानें न खोली जाएं ऐसे निर्देश दिए थे ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बावजूद इसके नगर के कुछ दुकानदार मंगल बंदी के दिन अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं जिससे सप्ताह में एक बार मार्केट में समान लेकर बाहर से आने वाले भारी वाहनों को सामान उतारने में दिक्कत होती है। जबकि जिलाधिकारी शाहजहांपुर द्वारा जनपद में अलग-अलग दिनों पर अलग अलग कस्बों में साप्ताहिक बंदी के कड़े निर्देश दिए गए थे। लेकिन खुटार के मुख्य मार्ग से लेकर में मार्केट चूड़ी वाली गली में साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी मंगलवार को दुकानदार अपनी दुकान खोलना बंद नहीं कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि प्रशासन के निर्देश का पालन करना दुकानदार उचित नहीं समझते हैं।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi #breakingnewskhutarspnup #खुटार #khutar #khutarnewslive #livenewskhutar #Nstv24 #khutarnews #सड़क_दुर्घटना #powayannews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ Twarit Awaj BJYM Chetram Pasi DM Shahjahanpur नमित दीक्षित Shahjahanpur Khutar शाहजहांपुर समाचार BJP PMO (India) Uttar Pradesh Govt SPN Digital Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

-- बाइक से गिरकर अधेड़ घायल,इलाज के दौरान हुई मौत खुटार, शाहजहांपुर : ग्राम अण्डहा निवासी रंजीत पुत्र सोहनलाल मैलानी थाना क्षेत्र के गांव सुखचैनपुर जा रहे थे रास्ते में तिकुनियां के पास अचानक गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।। घटना से उनके घर में कोहराम मच गया है।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi #nstv24mediabreakingnews #khutarnews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel #khutarnewslive #powayannews #खुटार #Nstv24 #khutar #livenewskhutar #accidentnews #सड़क_दुर्घटना मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Chetram Pasi नमित दीक्षित DM Shahjahanpur Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh Govt BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Twarit Awaj शाहजहांपुर समाचार PMO (India)

*** अर्द्धसैनिक बल व पुलिस ने फ्लैग मार्च कर परखी सुरक्षा व्यवस्था *** खुटार। आगामी त्योहारों तथा लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने को लेकर शनिवार को सीओ पंकज पंत के निर्देशन में केन्द्रीय पुलिस बल (एसएसबी) व पुलिस बल के साथ दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित नगर के प्रमुख मार्गो,चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च एवं संवेदनशील व चिन्हित हॉट स्पॉट्स आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से संवाद कर कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण त्योंहारो व आगामी चुनाव के प्रति आश्वस्त किया।। #Khutarnewslive #powayannews #खुटार #nstv24mediabreakingnews #khutar #Nstv24 #khutarnews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj Skag24 BJYM Shahjahanpur Chetram Pasi नमित दीक्षित Khutar BJP SPN Digital PMO (India) BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) शाहजहांपुर समाचार Uttar Pradesh Govt DM Shahjahanpur ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

पिथौरागढ़ से अयोध्या जा रही कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई,तीन की मौत,दो गंभीर घायल,. गोला।खुटार गोला हाइवे पर संसारपुर के पास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से अयोध्या जा रही एक्सयूवी कार ईंटों भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे कार सवार पिथौरागढ़ निवासी तीन युवकों की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। खुटार गोला रोड पर नौआखेड़ा गांव के पास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से अयोध्या जा रही कार की सामने से जा रही ईंटों भरी ट्राली से टक्कर हो गई। जिससे अनियंत्रित हुई एक्सयूवी कार सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और दूसरी कार खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सभी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां डाक्टरों ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी जाचल सिंह, कुंदन सिंह, प्रतीक शर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।। #nstv24mediabreakingnews #khutarnews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel BJYM BJP Skag24 Khutar Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार Uttar Pradesh Govt Chetram Pasi नमित दीक्षित Twarit Awaj Bharatiya Janata Party (BJP) PMO (India) BJP Uttar Pradesh SPN Digital Source : Breaking News Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh.

सड़क उच्चीकरण के नाम पर किया जा रहा सरकारी धन का दुरुपयोग --- नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको के मरम्मत के नाम पर टेंडर निकालकर की जा रही धांधली खुटार। नगर पंचायत खुटार मे सही सलामत सडको की मरम्मत या उच्चीकरण के नाम पर टेंडर निकालकर सरकारी धन के बंदरबांट करने के इरादे से अच्छी भली इंटरलॉक सडक को खुदवाने का काम शुरु कर दिया गया है। जिसकी शिकायत नागरिको ने नगर विकास मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की है। नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि नगर के मोहल्ला कोट, देवस्थान, गांधीनगर, पश्चिमी गढी, पटवा वार्ड और रायटोला मे कई ऐसे इंटरलॉक मार्ग है,जो कुछ साल पहले ही लाखो रुपये की लागत से बनवाए गए थे और सही सलामत अच्छी स्थिति मे है। बाबजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन ने सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मकसद से इस सही सलामत इंटरलॉक सड़को की मरम्मत और उच्चीकरण के नाम पर इनका टेंडर निकालकर सही सलामत सडको को खुदवाने का काम शुरु करा दिया है। ऐसे ने नागरिको ने नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।। #खुटार #powayannews #Nstv24 #khutar #nstv24mediabreakingnews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित Skag24 BJYM Khutar Chetram Pasi BJP Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार PMO (India) BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Uttar Pradesh Govt DM Shahjahanpur

हाइवे के किनारे मिले जानवरो के अवशेष,गौहत्या की आशंका खुटार।पूरनपुर खुटार हाइवे रोड पर बन रहे बाईपास के किनारे भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियां मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ही जगह पर जानवरों के बहुत अवशेष मिलने से लोग गौहत्या की आशंका जता रहे है। अवशेष मिलने से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है।अवशेष मिलने से नगर व क्षेत्र में लोग तरह की चर्चाएं कर रहे है।। #nstv24mediabreakingnews #livebareillyup #nstv24mediabhaktibreakingnews #Nstv24 #khutarnews #khutar #खुटार Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Chetram Pasi Twarit Awaj नमित दीक्षित BJP BJYM Khutar Skag24 Shahjahanpur PMO (India) Uttar Pradesh Govt BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) SPN Digital शाहजहांपुर समाचार BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़

*** जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो ठगो को महिला ने पकडकर पुलिस को सौंपा,खुटार एसओ का गिरफ्तारी से इंकार*** --- नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में दोपहर में एक महिला से ठगी करने पहुंचे थे ठग, पुलिस के पहुंचने पर एक ठग बाइक लेकर हुआ फरार --- ठगो से खुटार पुलिस और एसओजी टीम कर रही पूछताछ, 23 फरवरी को रायटोला की सरला से हो चुकी है सोने की चेन की ठगी खुटार। नगर के मोहल्ला रायटोला में रहने वाली सरला शर्मा पत्नी विजय शर्मा से 23 फरवरी की दोपहर सोने की चेन चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो ठग बुधवार को नगर के इंदिरानगर मोहल्ला में लीलावती प्रजापति के घर पायल साफ करने के बहाने ठगी करने पहुंच गए। लीलावती को शक होने पर उन्होने इसकी सूचना अपने पति को दी। जिसके बाद लीलावती के पति और मोहल्ले के लोगो ने दोनो ठगो पकडकर पुलिस को सौंप दिया। जबकि ठगो का एक साथी बाइक लेकर फरार हो गया। ठगो के पकड़े जाने के बाद पुलिस उन्हें थाने लाई और मामले की सूचना एसओजी टीम को दी। खबर लगते ही देर शाम एसओजी टीम भी खुटार थाने पहुंच गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वही खुटार पुलिस के साथ ही एसओजी टीम ने 23 फरवरी को ठगी का शिकार हुई सरला शर्मा को थाने बुलाकर पकड़े गए ठग की पहचान भी कराई है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने ठगो की गिरफ्तारी की बात से साफ इनकार किया है। जबकि इंदिरानगर मोहल्ले में महिला की पायल साफ करने से लेकर उनको पकडे जाने तक की वीडियो और फुटेज मोहल्ले के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। लेकिन पुलिस इस मामले मे चुप्पी सधे हुए है। माना जाता है कि पुलिस गुरुवार को इसका खुलासा कर सकती है।। पुवायां मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayannews #134_पुवायाँ_विधानसभा Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Nstv24news Channel BJP OBC Morcha मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Bharatiya Janata Party (BJP) नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश BJP Uttar Pradesh UP Police Chetram Pasi Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश #News #powayannewslive #khutarpowayan ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

*** ग्राम पंचायतो मे भाजयुमो की युवा चौपाल आयोजित *** खुटार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौफारी, इटौआ, मलिका, बुझिया लालपुर, मोहनपुर आदि कई ग्राम पंचायतो में युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री ब्लॉक प्रमुख खुटार नमित दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सर्व समाज के हित में तमाम योजनाएं चल रही हैं और सभी लोग 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, विश्वकर्म योजना से सभी लाभान्वित हो रहे है। भाजपा मंडल अध्यक्ष खुटार विजय शंकर अवस्थी ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री जीवेंद्र गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक कमल दीक्षित,सहसंयोजक नितिन मिश्रा, बीडीसी विनोद वर्मा, निर्भय मिश्रा, बूथ अध्यक्ष रामु राठौर, अंकुल सिंह, बूथ अध्यक्ष मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #मोबाइल_वाणी #todayanews #BigUpdate #breakingnewskhutarspnup #khutarspn #livenewsspnup #mobilewaninewstoday #mobilewaninews #yuvachaupal #युवा_चौपाल Nstv24newschainnel Nstv24newschannel DM Shahjahanpur नमित दीक्षित Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Twarit Awaj Mainpuri LIVE News हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Khutar Shahjahanpur NBA updates शाहजहांपुर समाचार 27,लोकसभा - शाहजहांपुर BJP SPN Digital Zee News Skag24 BJYM

जनपद शाहजहांपुर के तहसील जलालाबाद के ग्राम बरूरी में मैं स्थित ब्रह्मदेव के स्थान पर सीताराम गुप्ता सचिन गुप्ता अंकित गुप्ता और पुनीत गुप्ता के द्वारा अखंड रामायण के समापन पर कन्या भोज कर भंडारे का आयोजन किया गया और क्षेत्र के लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया