खाई खेड़ा चौराहा पर बने यात्री सीट पर फर्श में लगाया जा रहा है घटिया माल

*** सपा की संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा के स्वागत में जुटें कार्यकर्ता : तनवीर खां *** --- सपा की मासिक बैठक में साइकिल यात्रा को सफल बनाने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लेकर हुई चर्चा शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के द्वारा निकाली जा रही "संविधान बचाओ देश बचाओ" साइकिल यात्रा के स्वागत को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती के नेतृत्व में "संविधान बचाओ देश बचाओ" साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो 19 जनवरी को जनपद हरदोई से चलकर शाहजहांपुर पहुंचेगी। जनपद की किसी एक विधानसभा में शाम को कार्यक्रम की चर्चा की जाएगी। अगले दिन मीडिया से बातचीत करने के उपरांत यात्रा बरेली को रवाना होगी। मीटिंग के दौरान सपा अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोहित पांडे एडवोकेट, कटरा विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र पाल श्रीवास्तव, सपा अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, सपा के जिला सचिव श्याम सिंह यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सपा के संभावित लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र पाल सिंह, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, राजेश कश्यप, कमल किशोर कठेरिया, डॉ नवनीत यादव, डॉ विनोद कुमार राठौर आदि मौजूद थे। Akhilesh Yadav Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav

हमारे शास्त्रों ने मांसाहार और शाकाहार पर बहुत सटीक बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि फल और सब्जियाँ रंगदार और खुशबूदार होती हैं,वो आपको मोहक लगती हैं जबकि मांस देखने में भद्दा और बदबूदार होता है। किसी फल के बगीचे में चले जायें तो मन खिल जाता है। एक दो फल तोड़कर खाने का मन करता है,वहीं किसी कत्लगाह में चले जाएँ तो अच्छा खासा स्वस्थ मन भी खराब हो जाए। फल या सब्ज़ी तोड़ने या काटने पर आपको कोई ग्लानि नहीं होती,उनकी पीड़ा,उनका रोना और चीखना आपको सुनाई या दिखाई नहीं देता वहीं किसी पशु की हत्या करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। इसलिए देखा जाए तो प्रकृति ने आपकी इंद्रियों को ऐसा बनाया है कि जिव्हा के अलावा बाकी सभी इन्द्रियाँ मांसाहार के ख़िलाफ़ हैं। इससे आपको समझना चाहिए कि प्रकृति आपको क्या इशारा कर रही है। इस इशारे को समझकर ही अपना भोजन चुनें। मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और आप,...? खैर,....चुनाव आपका है।

#जीवन_एक_संघर्ष_की_पोटली इंसान का जीवन कठिनाइयों से भरा एक ऐसा रंगमंच है,जिसके लिए वह कई मौकों पर खुद को अकेला ही महसूस करता है। ऐसी स्थिति में धैर्य रखना चाहिए और सुअवसर की तलाश करते हुए मेहनत जारी रखनी चाहिए। इसका फायदा ये होता है कि इंसान पहले से मजबूत हो जाता है और खुद को प्रसन्नचित भी महसूस करने लगता है।।

मोबाइल वाणी की खबर का हुआ असर,नवजात की मौत के मामले में अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी खुटार।प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत के मामले में सीएससी प्रभारी ने मामले की जांच करते हुए अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए अस्पताल को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात में रहने वाले शादाब ने अपनी पत्नी आफरीन को प्रसव के लिए खुटार गोला बायपास रोड पर स्थित आदर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई परिजनों ने हंगामा किया मामले की सूचना सीएमओ शाहजहांपुर को दी गई सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।अस्पताल बिना पंजीकरण चलाया जा रहा था और कोई भी महिला डॉक्टर व सर्जन मौके पर मौजूद नहीं मिले।शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने अस्पताल के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा कि दो दिन के अंदर सीएससी खुटार पर अस्पताल संचालक अभिलेख प्रस्तुत करें और तब तक अस्पताल बंद रखने के निर्देश दिए सीएससी प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आदर्श हॉस्पिटल में नोटिस चस्पा कर दिया।

कलान

जलालाबाद के प्रधानमंत्री आसरा आवास में कॉविड महामारी में एल टू सेंटर से 100 बेड हुए लापता स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही।। काॅविड महामारी में बनाए गए ऑटो सेंटर से करीब 100 बेड हुए लापता।। बही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों पर लगाया आरोप शाहजहांपुर/जलालाबाद में बने प्रधानमंत्री आसरा आवास में काॅबिड महामारी में एल टू सेंटर बनाया गया था जिसमें मरीज के लिए 100 बेडो की व्यवस्था की गई थी वहीं जब जिला शाहजहांपुर मुख चिकित्सा अधिकारी ने उन बेडो की पूछताछ की तो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के कर्मचारियों ने आसरा आवास में जाकर उन बेडो की छानबीन की तो पता लगा कि बेड वहां से गायब हो गए।। वहीं आसरा आवास में सिर्फ एक कमरे में एक बेड पड़ा मिला और बेडो का कोई अता-पता नहीं।। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के डॉक्टर ने बताया की 25 बेड़ों को तिलहर से मंगवाए गए थे और 25 बेड सिधौली से मंगवाए गए थे 50 बेड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद से आसरा आवास में डलवाए गए थे वह सब बेड लापता हो गए जिनका कोई पता नहीं लग रहा है।। उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट द्वारा आसरा आवास में काॅबिड-19 सेंटर बनवाए गए थे यह केंद्र नगर पालिका परिषद जलालाबाद के अंडर में सेंटर बनवाया गया था वहीं नगर पालिका कर्मचारियों से पता किया तो नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि हमारी कोई जानकारी में काॅबिड सेंटर आसरा आवास में बेड नहीं पड़े थे और ना ही मुझे पता है। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है सरकार ने काॅविड महामारी में लाखों रुपए खर्च कर मरीज के लिए केंद्र बनाए थे जलालाबाद प्रधानमंत्री आसरा आवास में पड़े बेड़ो का कोई अता-पता नहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के लाखों रुपए के बेड सेंटर से हुए लापता।। वही जब आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के अधीक्षक डॉक्टर सोमेश कुमार का कहना है कि काॅविड महामारी में एल टू सेंटर बनाए गए थे यह हमें जानकारी है मगर यह नहीं पता है कि किसके कार्यकाल में एल टू सेंटर आसरा आवास में बनाए गए थे और कितने बेड डलवाए गए थे इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है।।

*** राम भक्तों ने किया अक्षत वितरण *** खुटार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत चित्र एवं पत्रक वितरण का कार्यक्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम चाँदपुर,मलिका, व पिपरिया में राम भक्तों ने राजकीय हाई स्कूल के अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को तथा घर घर जाकर अक्षत, पत्र एवं चित्र वितरण कर ग्रामवासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। सभी ग्राम के राम भक्तों को चित्र एवं पत्रक प्रदान किए। इस अवसर पर जय कुमार त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला, अमन अवस्थी, राजू दीक्षित, ऋषि कांत त्रिवेदी, महेन्द्र कुमार, शोभित मिश्रा, अर्पित राठौर, सोनल मिश्रा, शिवम कटियार, अभिषेक मिश्रा, कौशलेंद्र त्रिवेदी, राजेन्द्र अवस्थी , शशांक दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

*** अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल *** खुटार। थाना क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढा में रहने वाले भीमशंकर मिश्रा का 19 वर्षीय बेटा शैलेश मिश्रा उर्फ रजत बुधवार की शाम को अपने साथी गांव निवासी रामू मिश्रा के 18 वर्षीय बेटे अभय मिश्रा के साथ मैलानी गया था 6 के करीब जब वह मैलानी से बाइक से वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे रजत उर्फ शैलेश व बाइक पर सवार अभय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को मैलानी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने रजत को गंभीर हालत में रेफर कर दिया।परिजन उन्हें भीरा के अस्पताल ले जा रहे थे,तभी रास्ते में रजत की मौत हो गई। रजत की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ। जबकि घायल अभय का उपचार चल रहा है।।

***अब शाहजहांपुर से होगा बेला के आयुर्वेदिक अस्पताल का नियंत्रण *** --- जिला पंचायत सदस्य पूजा मिश्रा एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण मिश्रा संटू के अथक प्रयास के बाद शासन ने लिया निर्णय --- चिकित्सालय का प्रशासनिक एवं वित्तीय नियंत्रण अब शाहजहांपुर से होगा और अब ग्राम बेला के आगे जोगराजपुर नही लिखा जाएगा। खुटार। क्षेत्र के ग्राम बेला में सन 1983-84 में सरकार द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल स्वीकृत किया था। उस समय बेला की पोस्ट जोगराजपुर होने की बजह से अस्पताल के नाम बेला के आगे जोगराजपुर जोड़ दिया गया था। 2002 में शाहजहांपुर के 94 गांव पीलीभीत में समायोजित कर दिए गए। जिसमे जोगराजपुर भी शामिल था। लेकिन बेला शाहजहांपुर में ही रहा। इस बजह से अधिकारियों द्वारा बिना परीक्षण किए बेला के अस्पताल का नियंत्रण पीलीभीत से कर दिया गया। 2004 से क्षेत्रवासी इस प्रकरण को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। कुछ माह पूर्व अस्पताल के भवन हेतु बजट स्वीकृत हुआ,लेकिन दो जनपदों के सम्मिलित होने की बजह से निर्माण लटक गया।उधर जोगराजपुर के ग्रामीण अस्पताल के भवन का निर्माण जोगराजपुर में किये जाने हेतु प्रयास करने लगे। इस दौरान खुटार प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पूजा मिश्रा व उनके पति भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण मिश्रा संटू ने इसे गंभीरता से लेकर वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना,एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता व विधायक चेतराम के सामने रखा। वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा को पत्र लिखा। प्रवीण मिश्रा संटू ग्राम बेला के निवर्तमान प्रधान भी हैं। आयुष विभाग ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एव यूनानी अधिकारी शाहजहांपुर से आख्या मांगी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन के आयुष विभाग ने 29 दिसम्बर को इस अस्पताल का नाम बेला जोगराजपुर से परिवर्तित कर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बेला एवं अस्पताल का वित्तीय एवं प्रशासनिक नियंत्रण पीलीभीत से हटाकर शाहजहांपुर से करने का निर्णय लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। शासन के इस फैसले के बाद क्षेत्रवासियों को खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत सदस्य पूजा मिश्रा एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण मिश्रा संटू की सराहना की है।। थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट