सिंगाही कोटेदार के ऊपर ग्रामीणों ने घटौली व राशन न देने का लगाया आरोप

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गीता नगर पढ़वा नसीरपुर मधवापुर केवरा कला पटहटिया कला फतनपुर गौरा कठिन्द्रा आदि ग्राम सभाओं में नहरों के माईनर में पानी आज एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है, जिससे यहां के स्थानीय किसानों को सिचाई के लिये बहुत परेशानी हो रही है, जिनको अपने खेत की सिचाई करने के लिये दो तीन सौ मीटर पाईप लगाकर पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ता है। जिसके लिए किसानों को डीजल खरीदना पड़ता है।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा परसा म ऊ में एक सरकारी तालाब है,जो नहर से बिल्कुल लगा हुआ है, जिसमें एक बूंद भी पानी नही है, जिससे वहां पर रहने वाले पशु पक्षियों को पानी पीने में बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है। सरकारी तालाब सिर्फ कहने को है,उस तालाब के सौन्दरि करण कराने के नाम पर सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया गया है,

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र ग्राम सभा पढ़वा नसीरपुर की रहने वाली सुशीला देवी पत्नी राजपति बिंद अत्यंत गरीब महिला है, जिसको आज तक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है, जिसके पास कोई भी बाहरी आमदनी नहीं ,सुशीला के पास चार लड़की है, एक लड़का है, सुशीला देवी अपने गांव में ही मे नहर करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती है, सुशीला देवी के पास रहने के लिये कोई घर मकान नही है, घांस फूंस के बने छप्पर में अपने बच्चों के साथ रहती है, जिसकी दयनीय हालत बहुत डाबा डोल है, लेकिन उसके ऊपर किसी भी प्रतिनिधि और अधिकारी का ध्यान केन्द्रित नहीं पाया है, जो बहुत र्दुभाग्य पूर्ण है,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दहेज के लिए एक माह के बच्चे को छीन कर विवाहिता घर से भगाया पट्टी। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के असुढ़ी गांव की पूजा पाल पत्नी सोनू पाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी में ससुराल के लोग किसी प्रकार के दहेज की मांग नहीं की थी। पर जब से वह ससुराल आई है तब से पति, सास, ननद तीन लाख नगद और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। एक महीना पहले उसे बच्चा पैदा हुआ। शुक्रवार को ससुराल के लोग उसका बच्चा छीन कर उसे घर से भगा दिया। जिसकी जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी। मायके से आई मां व अन्य लोग विवाहिता के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

विद्यालय प्रबंधक की मौत से शिक्षक जगत में शोक की लहर पट्टी। राम प्रसाद इंटर कॉलेज तरदहा पट्टी के शिक्षा का अलख जगाने वाले संस्थापक व प्रबंधक दिनेश कुमार दुबे(55) वर्ष की मौत से शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कल शाम उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार दुबे ने प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ले ली मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए आज दिन गुरुवार को भारी भीड़ जुठी और लोगों ने उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की।