सेंट्रल लैब भवन में किया जा रहा है घटिया ईंट का प्रयोग मानक की अनदेखी,ग्रामीणों ने बंद कराया काम पट्टी।सीएचसी में बन रहे सेंट्रल लाइज लैब के निमार्ण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर ग्रामीणों व सीएचसी अधीक्षक ने कार्य रोकवाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में लखनऊ की कार्य दाई संस्थान से लाखों रुपए की लागत से बन रहे सेंट्रल लाइज लैब के भवन निर्माण में पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जो मानक के विपरीत है।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दिया और इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन के दी।मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी संस्था के लोगों को फटकार लगाई।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी से मामले की जाएगी।क्षेत्र के पूर्व प्रधान गीता जायसवाल,अरुण सिंह,जय प्रकाश तिवारी,अली अहमद असफाक खां ने मानक गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई है।

शार्ट सर्किट से घर के रिहायशी छप्पर में लगी आग मवेशी सहित दो झुलसे पट्टी।शार्ट सर्किट से अचानक घर के सामने बने रिहायशी छप्पर में आग लग गई। जिसमें मवेशी सहित दो लोग झुलस गए।हल्ला गुहार पर पहुंचे आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखे अनाज बिस्तर सब कुछ जलकर राख हो गया।कंधई थाना क्षेत्र के परानपुर गांव निवासनी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय शिवशरण यादव के रिहायशी छप्पर में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।जिसमें रखा गेहूं चावल,भूसा,चारपाई,व विस्तर जलकर खाक हो गया तथा छप्पर के नीचे बंधी गाय झुलस गई। घर के सामान को सुरक्षित निकालने में मीरा देवी व सुरेश यादव झुलस गए।जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ भेजा गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी व ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।

अनियंत्रित बाइक पलटी दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर पट्टी। बाइक लेकर सामान की खरीदारी करने आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर बाइक ले कर पलट गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से एक की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव निवासी साहिल दुबे पुत्र नीरज दुबे, शिवम दुबे पुत्र श्याम शंकर दुबे शुक्रवार को दिन मे तीन बजे सामान की खरीदारी करने पट्टी आ रहे थे। रायपुर रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई। साहिल को गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबकि शिवम का इलाज सीएचसी पट्टी में किया गया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पट्टी पहुंचे हुए थे ।

छत के सहारे घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण चुराए, एसपी से की गई शिकायत पट्टी। छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने करीब 6 लख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने एसपी प्रतापगढ़ से शिकायत की है। पट्टी तहसील क्षेत्र के रायचंद पट्टी गांव निवासी सचिन सिंह का आरोप है कि बीती रात चोर छत के सहारे करीब 1 बजे घर में घुस गए। सूटकेस, अलमारी बक्सों आदि का ताला तोड़कर सोने के जेवर चैन,अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, झुमका, वाली करीब पांच लाख के गने जहां चोरी हो गए। वही करीब एक लाख रुपए कीमत के चांदी के गने की चोरी हो गई। शुक्रवार को दोपहर में पीड़ित एसपी प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माग की है। एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।

मानिकपुर के कियावा गांव में लोगों के सामने जल्द निकासी की गंभीर समस्या है गांव के बसंत लाल हीरालाल दिनेश कुमार के घरों के सामने पानी भरा है घरों से निकलने वाले पानी की कहानी निकासी ही नहीं हो पा रही है इसके चलते लोगों ने घरों के सामने गड्ढा को दिया है और उसी में पानी भर रहा है इसके चलते लोगों को जल जनित बीमारियों से जूझना पड़ रहा है

Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के गौरा रेलवे स्टेशन के सामने बनें जन सम्पर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो जाने से पक्की सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बन गये हैं, जिससे वहां पानी भर गया है, आपको बता दें, कि गौरा नेशनल हाइवे 91से गौरा रेलवे स्टेशन तक एक जन सम्पर्क मार्ग बनाया गया है, जो इस समय टूटकर जर्जर हो गया है, और पक्की सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बन गये हैं, और थोड़ी सी भी बारिश होने से रास्ते में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से गौरा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है,

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभा में किसानों के गेंहू की फसलों को नील गायों के द्धारा चर कर नील गाय अपने पैरों तले कुचल कर पूरी तरह से गेंहूं की फसल को बर्बाद कर दे रहें हैं, जिससे यहां के प्रत्येक ग्राम सभाओं का किसान बहुत दुखी है, किसानों का कहना है, कि नील गायों के कारण हम अपनी लागात तो छोडि़ये अपने परिवार को पालना भी बहुत मुश्किल है, सरकार को किसानों के ऊपर ध्यान देना चाहिए,

एक शादी समारोह में आया किशोर रात में किसी कारण से घायल हो गया था अस्पताल से उसे प्रयागराज अस्पताल भेजा गया लेकिन वह वहां से गायब हो गया अब परिजन उसकी खोज करने में लगे हैं

दिलीपपुर थाना के पिपरी खालसा के पास से गिरफ्तार हुआ युवक