उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील मुख्यालय से जलेसरगंज मार्ग गड्डा मुक्त सड़क बनी हुई है। परन्तु एक स्थान पर दरक गयी है लोग तेज गति से यात्रा करते है परन्तु वहीं आकर गिरते हैं। यह आलम वर्षों से है सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई।

नेशनल हाइवे पर य मेन रोड पर चाहे व्यवसायी हो या निर्माण कार्य करने वाला मोरंग गिट्टी सड़क के किनारे ही देखने को मिलती है। इस अतिक्रमण के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस समस्या के उपर कभी किसी का ध्यान नहीं जाता है

लोगों को जल्द मिलेगी राहत

कार्य पूरा होने से पहले ही जगह जगह जगह टूट नाले का पटिया

आरएम ने लोकसभा चुनाव के बाद बस चालवने का दिया आश्वासन

सांसद विधायक का भी इसी सड़क से रहता है प्रतिदिन दौड़ा

मोहनगंज लालगंज और रानीगंज में लोगों को जल्द मिलेगा जाम से निजाद

सरकार पीने के पानी के लिए लगातार नए नियम ला रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है । इसके लिए लोगों को शुद्ध पेयजल पीने का तरीका बताया जा रहा है । आपको बता दें कि पंचायत कडई माधपुर में केंद्रीय वित्त योजना दो हजार बाईस तेइस के तहत एक पानी की टंकी का निर्माण किया गया था , जिसमें माननीय राजीव प्रताप मुख्यमंत्री के आदेश से और मंगरौरा के ब्लॉक प्रमुख होने के नाते , अपने उपनाम नंदन भैया के माध्यम से , उन्होंने स्वास्थ्य बनाए रखा । केंद्र मंडे के सामने एक टंकी की व्यवस्था की गई थी , जिसे लगाया गया है और टंकी में नल भी लगाया गया है , लेकिन एक तरह से यह सोफे बन गया है । इसमें पानी नहीं निकलता है । कई महीनों से इसमें पानी नहीं है , जो एक तरफ देखने को मिल रहा है , तो दूसरी तरफ माछु गांव सबाई में खारा पानी है और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के लिए सरकार द्वारा पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है । यहाँ आकर , इस खारे पानी के लिए , यहाँ हरल जल योजना के तहत , पहला विचार यह था कि लोग खारे पानी से छुटकारा पा सकते हैं , लेकिन यह टंकी और उसके आसपास के लोग सिर्फ सौ टुकड़े रह जाते हैं ।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में आज दो दिन से हो रही बिन मौसम बरसात की वजह से रामापुर बाजार रेलवे फाटक से पश्चिम फ्लाई ओवर के नीचे पक्की सड़क जो इस समय बिल्कुल पूरी तरह से Costs जर्जर हो गयी है, जिसमें जगह जगह रोड़ पर ही बडे़ बडे़ गढ्ढे बन गये हैं, और उसमें बिन मौसम हुई बरसात के कारण पानी भर गया है, जिससे रामापुर बाजार में होकर गुजरने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बाजार के स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति बहुत रोष है, रामापुर के स्थानीय लोगों का कहना है, की अभी तो बिन मौसम बरसात से ही यहां का हाल बुरा है, अभी तो पूरी बरसात बाकी है, यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो, रामापुर बाजार का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जायेगा और लोग रामापुर बाजार आने से भी डरेंगें और ,कोच भी बाजार नहीं आयेगा,

Transcript Unavailable.