जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा पूरेबदल से एक जन सम्पर्क मार्ग नेशनल हाइवे 91 से ग्राम सभा कोठरा की तरफ से निकाला गया है, वह जन सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया था, जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया था। और वहां आये दिन कुछ न कुछ घटना हुआ करती थीं, जिसको लेकर प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी द्धारा दिनांक 22-12-2023 को एक खबर प्रमुखता से प्रसारित की गयी थीं, और मोबाइल वाणी के रिपोर्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री बृजेश सिंह व अजय चौहान जी से बात किया तो उन्होंने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी के रिपोर्टर को आश्वाशन दिया था, की हम बहुत जल्द ही गढ्ढा युक्त जन सम्पर्क मार्गो को गढ्ढा मुक्त कर दिया जायेगा , और आज जब हम मौके पर पहुंचे तो, गौरा पूरेबदल से नेशनल हाइवे 91 से कोठरा जन सम्पर्क मार्ग का कार्य बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे वहां के स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह और खुशी है,वहां के लोगों ने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी को सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया

यूपी पुलिस को लेकर हाई अलर्ट पर है प्रशासनिक अमला

Transcript Unavailable.

ग्रामसभा मंदाह में नाली में गंदगी को लेकर चलाई गई थी खबर,जिसको लेकर ग्राम प्रधान एवं सफाईकर्मी और ब्लाक अधिकारियों से बातचीत की गई जिससे नाली की हुई साफ सफाई।

Transcript Unavailable.

अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार ने बताया

उत्तर प्रदेश राज्य, जिला प्रतापगढ़ से राघवेन्दर परताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने दिनांक "29-12-2023" को "बूढ़े किसान का नहीं ख़रीदा जा रहा है धान" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था, जिसमे बताया गया था कि, "जीत लाल वृध व्यक्ति कहला ग्राम सभा के रहने वाले हैं। ये वृध प्रतापगढ़ के क्षेत्र रानीगंज, रामापुर बाजार के क्रय केन्द्र पर इस कड़ाके की ठंड में अपने धान को बेचने के लिये, नवंबर माह से चक्कर लगा रहे थे। इसके बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही थी।".  खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही मोबाइल वाणी संवादाता राघवेन्दर परताप सिंह ने वृद्ध व्यक्ति के साथ उसी समय किसान क्रय केन्द्र रामापुर के अधिकारी एम आई रामापुर भीमसेन से मुलाक़ात किया। तथा वृद्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में पूछने पर, भीमसेन यादव एम आई ने मोबाइल वाणी के संवादाता को आश्वाशन दिया कि, किसी भी क़ीमत पर 95वर्षीय वृद्ध किसान जीतलाल पटेल जी के धान को 04-01- 2024 को निश्चित रूप से ख़रीद लिया जाएगा। इसके बाद वृद्ध किसान ने बताया कि, अब उनका धान ख़रीद लिया गया है। साथ ही कह रहें हैं की यदि मोबाइल वाणी संवादाता से मुलाक़ात नहीं होती तो इनका धान नहीं ख़रीदा जाता, तथा ये अपने धान के ख़रीदे जाने पर मोबाइल वाणी का दिल से शुक्रिया कह रहें हैं।

SP, PBH satpal_के निर्देशन में CO रानीगंज द्वारा SDM रानीगंज, स्थानीय पुलिस व राजस्व टीम के साथ भूमि एव राजस्व संबंधी प्रकरणों में क्षेत्रान्तर्गत गांवों में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया एवं मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया ।

जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर तहसील रानीगंज में 06 जनवरी को करेगें जनसुनवाई --------------------- तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी, फरवरी व मार्च का रोस्टर जारी, -------------------- प्रतापगढ़। तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में दिनांक 06 जनवरी 2024 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रानीगंज में किया जायेगा। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील सदर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील पट्टी में किया जायेगा, अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित होगा। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में तहसील सदर, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा व मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में किया जायेगा। इसी प्रकार माह फरवरी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 03 फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा तहसील कुण्डा, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील लालगंज व मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील सदर में जनसुनवाई करेगें। दिनांक 17 फरवरी को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा तहसील पट्टी, एडीएम द्वारा तहसील रानीगंज व सीआरओ द्वारा तहसील कुण्डा में जनसुनवाई करेगें। इसी अतिरिक्त माह मार्च में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 02 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा तहसील लालगंज, अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील पट्टी व मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील रानीगंज में जनसुनवाई करेगें। दिनांक 16 मार्च को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा तहसील रानीगंज, एडीएम द्वारा तहसील सदर व सीआरओ द्वारा तहसील पट्टी में जनसुनवाई करेगें। अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।