पट्टी राजा बाज़ार मार्ग जिसे आजादी वाला मार्ग भी कहा जाता है पट्टी तहसील मुख्यालय से चलकर महज कुछ दूर पर भरोखन स्थित गांव में नाले पर बनी हुई पुलिया टूट गई है। जिससे राहगीरों को दुर्घटना का दावत मिल रहा है जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

रागिरो को हो रही काफी समस्या

कई माननीय आए,सिर्फ दावे कर गए और विकास नहीं कर पाए।

आसपास के दुकानदारों, रहने वाले ग्रामीण एवं बाजारवासी कूड़े के ढेर को दे रहे बढ़ावा।

ऊंची ऊंची सड़कें होने के कारण पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था,नालिया ना होने से घरों के आसपास गंदे पानी हो रहे जमा।

झाड़ियां एवं घास फूस से पटी पड़ी है नहर, सिंचाई के लिए किसान परेशान।

दोनों तरफ रेलिंग विहीन पुलिया होने के कारण खतरा लगातार बना हुआ।