आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों की जान जोखिम में।
किसी तरह नौनिहाल इस रास्ते से गुजर कर पहुंचते हैं विद्यालय।
विद्युत उपकेंद्र पर लाईनमैनों की है कमी,जिससे अन्य संविदाकर्मी हो रहे परेशान।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहदों एवं अराजक तत्वों के निशाने पर।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में बने सरकारी अस्पताल में बने आवास पूरी तरीके से खंडहर में, पर्रिवर्रित हो चुका है, जहां पर सरकारी डाक्टर रहतें हैं,और भी अन्य बहुत से अस्पताल के कर्मचारी रहतें हैं, जिनकों गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है, जिम्मेदार अधिकारी इस पर तनिक भी विचार नहीं कर रहें हैं, जिससे यह समस्या और भी बढ़ गई है, जिससे किसी दिन भी अप्रिय घटना हो सकती है, जहां एक तरफ डाक्टर मरीजों का इलाज करते हैं तो वहीं उनके रहने के आवास पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुका है,तो दूसरी डाक्टर जो मरीजो का इलाज करके जीवन दान दे रहे है। वहीं उन्हीं डाक्टरो को अपनी जान जोखिम में डालकर टूटे फूटे सरकारी आवास में रहने को बेबस और लाचार हैं, जब इस विषय में समुदायिक स्वस्थ केन्द्र गौरा के अधिक्षक महोदय डाक्टर ओपी सिंह जी से मिले और हमने इस संबंध में बात करने के लिए समय मांगां तो उन्होंने बताया क्या कुछ कहा अधिक्षक महोदय सुनते हैं, एक इंटर ब्यू में उन्हीं की जुबानी क्या है,सरकारी आवास की कहनी ,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा पूरेबदल में गौरा फूटाही के समीप सरकारी तालाब में पानी न होने से वन्य जीवों एवं पशुओं को पानी न मिल पाने से इधर उधर भटकना पड़ रहा है, सरकारी तालाब की न तो कोई सौन्दर्यरीय कराया गया है, और न ही मरमम्त कराई गई है, ग्राम प्रधान और अधिकारी के मिली भगत से सरकारी धन के बंदर बांट से सरकारी धन का र्दुप्रयोग किया जा रहा, जिसके कारण र्निदोष वन्य जीवों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी हैं,
पट्टी कस्बे के मेला ग्राउंड में मेले के समापन के पश्चात गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस पर जिम्मेदारों का ध्यान जाता नजर नहीं आ रहा है देखना यह होगा कि कब इस और जिम्मेदारों का ध्यान जाता है।
किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं यह आवारा कुत्ते।
नशेड़ी गैंग एवं चोर कभी भी दे सकते हैं किसी घटना को अंजाम।
कुएं के चबूतरे पर सर्द में खुले आसमान के नीचे बिता रही जीवन।