उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला से आशुतोष तिवारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अयोध्या प्रयागराज से लिंक हो कर एक सड़क गोविन्द माधव होते हुए लीला कॉलेज की ओर जाती है ,जिस सड़क की हालत ख़राब हो गया है। इस समस्या पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। आवागमन में बहुत समस्या होती है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अगर क्षेत्र में नहीं बढ़ी ठंडी तो गेहूं की फसले हो जाएंगी कमजोर होगी कम पैदावार

शहीदों की याद में बना शहीद स्मारक पर पहुंचना मुमकिन तो है लेकिन दुर्घटना होने की है आशंका

Transcript Unavailable.

विद्यालय के बगल बनी आरसीसी रोड गांव तक जाती है लेकिन अभी वह पूरी तरह से मिट्टी में तब्दील हो चुकी है।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सिलौधी में किसानों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने से किसानों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ रहा है, जिससे किसानों को 93 रुपए लीटर का डीजल खरीद कर सिचाई करना पड़ रहा है, सिलौधी ग्राम सभा के एक किसान रामपाल पाल ने बताया कि, हम लोगों के खेतो तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, और हम लोगों को पम्पिंगसेट से सिचाई करना पड़ता है। डीजल की बढ़ी कीमत ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ रखी है, ऊपर से हम लोगों के खेतो तक बिजली की व्यवस्था न होने के कारण हमको डीजल खरीद कर सिचाई करने में बहुत महगा पड़ता है। अगर ऐसे ही रहा तो किसानों को खेती करना बंद कर देगा, किसान इतनी मेनहत करके फसल को उगाता है, लेकिन खेती करने लिए सिचाई सबसे महगी है, ऊपर से कहीं नील गाय आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा पाना बहुत मुश्किल होता है।

Transcript Unavailable.

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज का मामला लाखों की लागत से बना रोडबेज बस स्टैंड पर नहीं खड़ी होती हैं बसें इस पर बना रहता है अवैध अतिक्रमण ।कभी कोई मिस्त्री गाड़ियों को रिपेयर करता है तो कभी होती है अवैध पार्किंग।