व्यापारी की मौत के बाद फतनपुर बाजार रही बंद,पूरे बाजार में पसरा रहा सन्नाटा रानीगंज फतनपुर हादसे में घायल व्यापारी की मौत के बाद सोमवार व मंगलवार को फतनपुर बाजार पूरी तरह से बंद रहा।मृत व्यापारी का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया। व्यापारी की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। व्यापारी की मौत के बाद पूरे बाजार में पसरा रहा सन्नाटा । फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव के निवासी नंदलाल गुप्ता (45) फतनपुर बाजार में यूपी ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा चलाते थे।रविवार को प्रतापगढ़ से घर लौटते समय खुशहालगढ़ में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल को राहगीरों की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार व मंगलवार को फतनपुर बाजार के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।

एसडीएम न्यायालय रानीगंज से वाद पत्रावली गायब होने का आरोप : जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश तहसील रानीगंज अन्तर्गत ग्राम सभा रुपीपुर के संजय कुमार ने जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा के तालाब ऊसर खाते पर गांव के ही एक व्यक्ति के नाम फर्जी इंद्राज हो गया है जिसमे तत्कालीन एसडीएम सौम्य मिश्र द्वारा जांच कराई गई जिसके क्रम में तत्कालीन तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह द्वारा फर्जी इंद्राज की पुष्टि की गई और और फर्जी इंद्राज हटाने हेतु वाद दाखिल किया गया उसके बाद उक्त वाद पत्रावली को गायब करा दिया गया जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर प्रमुख सचिव तक की गई और एसडीएम पेशकार धीरेन्द्र पर पत्रावली गायब कराने का आरोप लगाकर पुन: जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रविष्टि को सही करने एव पेशकार के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही करने को एसडीएम रानीगंज को निर्देशित किए हैं

छप्पर के लिए बने दीवाल से सटकर बनी नाली खतरा पैदा कर रही,नाली का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर।

भरे बीच चौराहे के पास कूड़े के ढेर ने लोगों का जीना किया मुहाल, खुलेआम आ रही बदबू।

खड़ंजे से होकर गुजरने वाले ग्रामीण परेशान,गिरकर हो रहे चोटिल।

विकास के नाम पर बनाई गई नालियां, लेकिन साफ सफाई को तरस रही है नालियां,ग्रामीण परेशान।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाया मर्यादा भवन पूर्ण रूप से टूट चुका है, तो पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं कैसे ढके अपनी मर्यादा।

दूसरी तरफ पंपिंग सेट से पानी सप्लाई के लिए बनाए गए टोटी से बह रहा बेहिसाब पानी, ग्रामीण परेशान।

छुट्टा पशुओ से किसान की फसल का नुकसान

Transcript Unavailable.