ग्रामीणों को चुनाव की गाइडलाइंस के बारे में दी जानकारी

Transcript Unavailable.

प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम मे 24 वें महाकाल महोत्सव में 6 मार्च से 9 मार्च को पांडुलिपि प्रदर्शनी के संदर्भ में संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने सहायक अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे के साथ स्थलीय भ्रमण कर प्रदर्शनी स्थल का जायजा लिया। साथ ही भोले भयहरण नाथ धाम महादेव का जलाभिषेक करके प्राचीन पुरावशेष स्थल का अवलोकन व दर्शन किया। भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर के मार्गदर्शन मे कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र व पत्रकार राजेंद्र मिश्र व वरिष्ठ सदस्य रमा कांत दूबे ने स्थलीय निरीक्षण में सहयोग किया। गुलाम सर वर ने कहा की जनपद में यह महत्वपूर्ण पांडुलिपि प्रदर्शनी भगवान भोले शिव जी व श्री राम जी पर आधारित दुर्लभ प्रदर्शनी लगाई जा रही है। क्षेत्र व समाज के सभी भक्तो से महोत्सव में आकर भोले बाबा के दर्शन के पश्चात पांडुलिपि प्रदर्शनी देखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा की यहाँ की प्राकृतिक आभा अद्भुत है। यहाँ पर्यटन विकास की अपार संभावना है। यहाँ का शिवलिंग अपने आप में अतुलनीय है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोलेरो लूट कांड में पुलिस के एसपी पश्चिमी संजय राय ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की

वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को एसपी ने दिया गाइडलाइंस संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश

उप जिलाधिकारी और तहसीलदार में मची रही हड़बड़ी

डीएम प्रतापगढ़ ने तहसील का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों की के चेहरे पर उड़ती रही हवाइयां पट्टी। शुक्रवार को दिन में करीब 4:00 बजे डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन आकस्मिक पट्टी तहसील आ पहुंचे। तहसील में ग्राम न्यायालय,एसडीएम न्यायालय, मुहाफिस खान, खतौनी कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, समेत तमाम स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव मे लापरवाही पर फटकार भी लगाई। करीब 2 घंटे तक तहसील का निरीक्षण करने के बाद वह जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह, तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार पवन सिंह समेत तहसील के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कुंडा के तुलसी इंटर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन में सांसद विनोद सोनकर सम्मिलित हुए और उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति अपनी रुचि बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया