ग्रामीणवासी में है खुशी की लहर
25 दिसंबर से 24 मार्च तक दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहनों को विशेष ऑफर दिया जा रहा।
अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 24.12.2023 को जनपद के *थाना रानीगंज से उ0नि0 अवनीश सिंह* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी, चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र रानीगंज के इमलीडाड के पास से 02 अभियुक्तों *01. मो0 इमरान पुत्र असगर अली 02. अफरुज्जमा पत्र बदरुज्जमा नि0गण ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ* को 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक प्लसर मोटर साइकिल 220 सीसी के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में *थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 416/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया है। *पल्सर मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज* किया गया है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 01. मो0 इमरान पुत्र असगर अली नि0ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 02. अफरुज्जमा पत्र बदरुज्जमा नि0ग्राम दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। *बरामदगी-* 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 पल्सर मोटर साइकिल 220 सीसी । *पुलिस टीम-* उ0नि0 अवनीश सिंह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दशकों को दशक बीत गये, लेकिन अभी सड़क नहीं हुई नसीब।
Transcript Unavailable.
गांव में गड्ढा युक्त सड़कों की भरमार,ग्रामीण क्षेत्र विकास से कोसों दूर।
सड़क निर्माण एवं दुरुस्तिकरण को लेकर सभी बने संवेदनहीन।