जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोठरा के धोबियान बस्ती में जाने वाली आर सी सी रोड़ इस पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गयी है, और जमीन में धस गई है, आर सी सी रोड़ के बगल में बनीं पक्की नाली जिससे वहां के लोगों का पानी निकलता है,उस पक्की नाली में इस समय इतना कचरा भरा हुआ है, की नाली बजबजा रही है, और उसमें से बहुत बदबू आती है, जिससे वहां के लोगों का बहुत बुरा हाल है,

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज के ग्राम सभा कोठरा के पाल बस्ती में लोगों के लिये पहले एक रास्ता आपसी समझौते से बनाया गया था, लेकिन वह रास्ता लोगों के घरों के बीच निकाला गया था। जिसके कारण जो भी लोग कोठरा पाल बस्ती में आते जाते हैं, उससे पाल बस्ती में रहने वाली बहु बेटियों को दिक्कत होती थी,इसको देखते हुए, पाल बस्ती के रहने वाले लोगों ने यह फैसला लिया कि हम पाल बस्ती में आने जाने के लिये एक दूसरा रास्ता बनायेगें,और पाल बस्ती के लोगों ने अपने ग्राम प्रधान संजय कुमार मिश्रा को बुलवा कर एक रास्ता बनाने की मांग रखी और ग्राम सभा के प्रधान संजय कुमार मिश्रा ने पाल बस्ती के लोगों को अश्वासन दिया की हम आपका रास्ता बहुत जल्द ही बनवा दूंगा, ग्राम प्रधान द्धारा पाल बस्ती के लोगों के सहमती से एक रास्ता बनवाया गया, जिस पर खडंजा बिछवाया गया, लेकिन गांव वालों का यह आरोप है, की ग्राम प्रधान द्धारा, पूरा खडंजा नहीं बिछवाया गया, जिससे बरसात के समय में, यहां पानी भर जाता है, और पाल बस्ती के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईये जानते हैं ,कि पाल बस्ती की मूलभूत समस्या क्या है, सुनते हैं, उन्ही की जुबानी क्या है, पाल बस्ती की कहानी

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सिलौधी और ग्राम सभा कोठरा के सरहद पर एक सरकारी तालाब है, जिसका सौंदर्यीकरण एक वर्ष पूर्व करवाया गया है, लेकिन सरकारी तालाब के नाम पर यहां के ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने सरकारी धन का र्दुयोग किया गया है, और सरकारी तालाब के नाम पर यहां पर काम कम और सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया गया है, सरकारी तालाब में, अभी बहुत काम अपूर्ण है,लेकिन इसके बावजूद भी कार्य को स्थागित कर दिया गया है,

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्याज का बदला

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.