बाबागंज प्रतापगढ़- डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया।प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर पर दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महेशगंज श्रवण कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कार्यवाही का भरोसा दिया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। इधर संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ें जाने की जानकारी होते ही बसपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम,जिला सचिव बसंत लाल राव, सभासद नरेंद्र सरोज,कांति सरोज,विष्णु गौतम,श्याम लाल सरोज, लाला राम सरोज, शैलेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पन ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाने की बात कहते हुए उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष नई प्रतिमा के लिए इक्कीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया और कहा कि महापुरुष की प्रतिमा खंडित किया जाना बहुत दुर्भाग्य की बात है स्थानीय पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे।इस दौरान गुड्डन राज पासी, संदीप कुमार, अशर्फी सरोज, फूल चंद गौतम, सुंदर लाल गौतम आशीष उपाध्याय समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और ग्रामीणों उपस्थित रहे।
Transcript Unavailable.
आपको बता दें यह पूरा मामला नगर पंचायत हीरागंज बाजार के फतुहाबाद का है जहां बिहार से बाबागंज मार्ग के किनारे सरकारी तालाब की जमीन को कूड़े का डंपिंग स्टेशन नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बना दिया गया है ।इससे स्थानीय लोगों में रोज है और बीमारी फैलने का खतरा भी है ।जबकि सड़क से रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है लेकिन कूड़े के दुर्गंध के कारण उन्हें मुंह दूसरी ओर करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कूड़े का निस्तारण कहीं दूर कराए जाने की मांग थी।
कूड़ा बाहर रखे से दुकानदारों को हो रही है काफी असुविधा
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में पक्की सड़क पर बिन मौसम बारिश की वजह से पूरी बाजार में इस समय कचरा ही कचरा दिखाई दिया है,और पक्की सड़क पर जगह जगह पानी भरा हुआ है, जिससे रामापुर बाजार में आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। और रामापुर के दुकानदार भी इसको लेकर बहुत दुखी हैं,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा शेखूपुर के रहने वाले विनोद कुमार हरिजन एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, उनका आरोप है कि उनके पास पैसा नहीं है,और वह बेरोजगार हैं, वह अपने घर पर ही पशु पालन का काम करना चाहते हैं, लेकिन उनको सरकार की तरफ से जो गरीबों को सरकारी ऋण की सुविधा दी जाती है। वह उनको नहीं मिल पा रही है, जिससे वह बहुत परेशान है,
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिलाधिकारी ने आदर्श कुमार पांडे के विकासखंड में निरंतर अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने का दिया आदेश