बिसातखाना दुकानदार के घर से चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर नगदी चुरा ले गया और जेवरात भी पार कर दिया बारिश होने पर परिवार की नींद खुली तो घटना का पता लगने पर पुलिस को तहरीर दी गई

फतेहपुर जिले के मुसाफा गांव में घर के ऊपर गुजरी एचटी लाइन का जर्जर तार घर के ऊपर गिर गया हालांकि किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई

यूपी के फतेहपुर जिले में मौसम पलटते फिर जुखाम बुखार के मरीज बढ़ने लगे अस्पताल में पहुंचे 1300 मरीजों में से करीब 70% मरीज सर्दी जुकाम और बुखार से ग्रसित थे

एक्सरे मशीन के लिए घंटे लोगों को करना पड़ता है इंतजार दूर-दूर से आए लोगों को दिक्कतों का करना पड़ता है सामना दूसरी एक्सरे मशीन लगवाने की मांग

यूपी के फतेहपुर जिले में एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने मंडी स्थल में संचालित धन कर केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसको लेकर एसडीएम को किसानों ने गेट पर ही घुसते ही घेर लिया और धन सत्यापन में हिलावली का आरोप लगाते शिकायत की

यूपी के फतेहपुर जिले में शहर से दिल्ली आने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 41 मिनट दिल्ली से रेलवे स्टेशन पहुंची जिससे कि यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा

फतेहपुर जिले में बीती रात से बेमौसम बरसात हो रही है, जिसके कारण क्रय केंद्रों में तौल के लिए रखा किसानों का धान बारिश के पानी में भीग गया। जिले के असोथर कस्बे में मंडी समिति में धान तौल के लिए 2 क्रय केंद्र बनाए गए और सदर के मंडी समिति में 4 क्रय केंद्र बनाए गए हैं , जहां पर एक नवंबर से लेकर अब तक 2050 क्विंटल धान की सरकारी खरीद की जा चुकी है।

समितियां में खाद की किल्लत और अधिकारियों कर रहे हैं गाली गलौज जिसका आरोप लगाते हुए आपको बता दे की डीसीओ पर कृषि अधिकारी ने आरोप लगाया और इसकी शिकायत सीडीओ से की है

यूपी का फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में आता है आदमन की अनदेखी करनाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं ना समझो से ई रिक्शा चलाने के चलते हादसा होने की संभावना बनी रहती है कस्बे में करीब 400 से अधिक ई - रिक्शा संचालित होते हैं

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज विधायक उषा मौर्य ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखा है