युपी फतेहपुर, । फतेहपुर में भांजे के लड़के की शादी में पहुचे बाबा की डांस के दौरान हालत बिगड़ गई। तख्त पर लेटते ही अचेत हो गए और फिर उठे नहीं। नजारा देख अफरा-तफरी मच गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पपोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिंदकी के जहानपुर निवासी बुजुर्ग बैंड मास्टर चंद्रपाल शनिवार भांजे बच्छराज के लड़के सुघर की शादी में तारापुर पहुंचे थे। अगवानी के बाद बारात फरीदपुर गांव पहुंची थी। रविवार सुबह विदाई की रसम चल रही थी। कलेवा के दौरान चंद्रपाल डांस कर रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह तख्त पर बैठ गए। इस दौरान वह अचेत हो गए। परिजनों को सूचना देते हुए बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ननकी देवी ने आरोप लगाया कि भांजे ने 50 हजार रुपये मांगे थे, नहीं देने पर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
युपी फतेहपुर-डलमऊ मार्ग के बेहद खस्ताहाल होने के कारण यहां से आवागमन करना बेहद खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं के कारण राहगीर चुटहिल होते रहते हैं। साथ ही मार्ग के खस्ताहाल होने के साथ ही इसमें से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों पर सांस की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं राहगीर हड्डी की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे है। इसके बाजवूद इसका पुरसाहाल नहीं हो पा रहा। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े डलमऊ मार्ग से आवागमन करने के दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीर मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए लगातार मांग करते चले आ रहे थे। इसके बावजूद मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों संग अफसर भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। जिससे इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है
कस्बे के चिल्ली मोड़ के दो किलोमीटर स्टेट हाईवे के चार खतरनाक मोड़ों पर 1 वर्ष से लगभग 20 लोगों की जाने जा चुकी हैं मोड़ के आसपास कोई सांकेतिक ब्रेकर नहीं है यह आसावधानी कोहरे में राहगीरों की जान पर भारी पड़ सकती है
यूपी के फतेहपुर जिले के बंडा सागर बाईपास स्थित चित्रांश नगर मोहल्ले में ट्रक देखने से वाटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और जलापूर्ति बाधित रही
खाद न मिल पाने से किसानों का बुरा हाल किसानों ने समिति के संचालक पर लगाए गंभीर आरोप सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनमानी रुपए वसूले जा रहे हैं
नलकूप की मोटर जल जाने से कस्बे में पेयजल का संकट है और लोगों खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जहां नगर पंचायत की ओर से कहा गया है कि सीकरी मोटर को दुरुस्त कराया जाएगा
पागल कुत्ते ने आठ कुत्तों को काट कर घायल कर दिया कोई बता दे कि आसपास के ग्रामीणों में भी दशक का माहौल है और कुत्ते की खोजबीन की जा रही
बिंदकी तहसील के रसूलपुर पधारा गांव का मामला विद्युत विभाग का अजीबोगरीब कारनामा आया सामने! मजदूर ननकू को भेज दिया लाखों के बकाए की आरसी! मजदूर को भेजा 3 लाख 19 हजार के विद्युत बकाए की आरसी! लाखों का बिल आने से घबराया हुआ है मजदूर का परिवार! 1 किलोवाट का है मजदूर ननकू के घर का है कनेक्शन! मजदूरी से करता है ननकू परिवार का भरण पोषण! बिल सही करवाने के लिए अधिकारियों के काट रहा चक्कर! बिंदकी तहसील के रसूलपुर पधारा गांव का मामला!!
डेबिट कार्ड बदलकर शातिर ने खाते से निकले 48 हजार फतेहपुर। एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड बदलकर खाते से शातिरों ने 48 हजार की रकम पार कर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र कूधन पट्टी निवासी राजू साहू की पत्नी राधा देवी ज्वालागंज स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंची थी। एटीएम से रुपये नहीं निकला। बूथ पर दो लोग पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने बातों में उलझाकर उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। डेबिट कार्ड से बाद में 48 हजार 266 रुपये निकाल लिए गए। मैसेज मोबाइल पर आने पर धोखाधड़ी का पता लगा। डेबिट कार्ड चेक किया। डेबिट कार्ड दूसरे का पास में था। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चेक कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बेखौफ चोरों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में किया चोरी का प्रयास दीवार में सेंध कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए थे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना . फतेहपुर। बेखौफ चोरो ने बैंक ऑफ बदौड़ा में चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही की चोर सेफ का लाक नहीं तोड़ पाए। बैंक में चोरो की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस ने बैंक पहुंचे घटना की जांच की हैं। बैंक प्रबंधक ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं। राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली स्थित बैंक ऑफ़ बदौड़ा की शाखा में शुक्रवार की देर रात नकाब पोश अज्ञात चोर बैंक की दीवार में सेंध कर बैंक के अंदर घुसे। चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए और लाकर तोड़ने का प्रयास किया किन्तु चोर लाकर तोड़ने में असफल हुए। काफी देर तक चोर बैंक के अंदर चहल कदमी करते रहे। सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार की सुबह जब बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की सूचना पुलिस और क्षेत्रीय प्रबंधक को दी गई। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, स्वाट टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने घटना स्थल का निरिक्षण किया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया की दीवार तोड़कर नकाबपोश चोर बैंक में घुसे थे। सेफ रूम का ताला तोड़कर सेफ रूम में भी घुस गए थे और सेफ को तोड़ने का प्रयास किया किन्तु लाकर नहीं टूटा जिससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।