नाले में मिला युवक का शव बकेवर। थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव नाले पर मिला। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया बिना उसका अंतिम संस्कार किया। थाना के मुसाफा चौकी क्षेत्र के बेंता कंजरन डेरा में शनिवार रात करीब एक बजे के एक युवक का शव नाले के पास देखा गया। मौके पर मौजूद गांव सुरंगी उर्फ जयकरन उसकी पहचान गांव के बाबा उर्फ कुंवर सिंह(45) पुत्र श्रीराम कंजरन में की। सूचना पर उसके परिजन पहुंचे। मृतक के भाई कपूर, भतीजे अमित बेहाल रहे। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

पत्नी ने डीएम से पति के खिलाफ की शिकायत फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिट्ठनपुर की रहने वाली रामादेवी पत्नी रंजीत प्रसाद ने जिलाधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में कहा की जब वह अपने प्लाट में आवासीय कॉलोनी बनवा रही थी, तभी उसका पति उसे काम करने से रोक दिया और बेवजह परेशान कर रहा है जबकि प्लाट पीड़िता के नाम है।उसने यह भी बताया की सन 2013 से उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर लिया जिसके साथ वह रह रहा है। जबकि अभी तक ना तो उससे तलाक हुआ है और ना ही उसे किसी प्रकार का हर्जाना मिल रहा है। जबकि घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है।रामादेवी ने यह भी बताया की उसके पति का एक विद्यालय भी चल रहा है जिसमें 1 से 5 तक की मान्यता भी है। जिसकी प्रबंधक वह स्वयं थी। लेकिन कुछ सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से उसे बेदखल कर दिया गया। पीड़िता ने जिला अधिकारी से मांग किया है की उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें क्योंकि पहली पत्नी के रहते हुए वह दूसरी शादी कानूनी नहीं कर सकता। लिहाजा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए और उसे न्याय दिया जाए।

बुंदेलखंड को प्रदेश की राजधानी से जोड़ने वाला कानपुर बांदा मार्ग ललौली से बंधवा तक खस्ता हाल है और आए दिन यहां पर वाहन फंस जाते हैं जाम की स्थिति बनी रहती है

बता दे की अज्ञातवान की टक्कर से विद्युत का खंभा टूट गया था जिसके चलते विद्युत आपूर्ति कई गांव की बाधित हो गई थी और लोग परेशानी जूझ रहे थे वहीं तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग ने जहां खंभे को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी

विकास की ग्राइंडिंग में भले जनपद नीति आयोग के आंकड़ों पर तेजी सुधार कर रहा है लेकिन आल्हा में है कि आज भी मुख्य सड़के बदले हैं और जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन के बाद जमकर दो गुटों में हुई मारपीट फायरिंग का आप वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के निरखी गांव निवासी दीप नारायण तिवारी के गन्ने के खेत में आग लग गई खेतों में काम करें किसानों ने आसपास लगे नलकूप चालू करवाकर कर पानी से आग को बुझाया है

फतेहपुर जिले में पटाखा छुड़ाते समय युवक बुरी तरीके झुलस गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कनाडा भेजने की बात कह कर मलेशिया का वीजा धमाका लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

साइबर ठगों ने महिला को बनाया निशाना महिला से की गई 18000 रुपए की ठगी महिला ने पुलिस को दी तहरीर पुलिस मामले की जांच में जुटी