Transcript Unavailable.
असोथर में दबंगों ने शिक्षक को घेरकर पीटाफतेहपुर असोथर। परिषदीय विद्यालय कठौता के शिक्षक की दबंगों ने घेर कर पिटाई कर दी। शिक्षक ने आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत पुलिस से की है। कल्याणपुर थाने के महरहा निवासी रामप्यारे पीएस कठौता में सहायक शिक्षक हैं। आरोप है कि बुधवार शाम स्कूल से लौटते समय कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने आकर घेर लिया और बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। एसएचओ असोथर विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि हल्का इंचार्ज को जांच सौपी गई है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक पिता ने अपनी किशोरी के अपहरण करने की शिकायत की पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है। कोतवाली पहुंचकर नाबालिग किशोरी के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने कोतवाली के ऐलई गांव निवासी प्रशांत पुत्र राजू बाजपेई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है
फतेहपुर। ऑनलाइन फ्राड का शिकार आम से खास सभी तरह के लोग हो रहे हैं। जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता के खाते से ठगों ने तीन बार में 87 हजार की रकम खाते से उड़ा दी। पीड़िता ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ठगी का शिकार हुई खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता ने बताया कि वह पेटीएम का प्रयोग करती हैं। एक दिन काल आई। जिसके बाद पेटीएम से 45 हजार, 35 हजार और सात हजार के तीन ट्रांजेक्शन हो गए। भाई गौरव गुप्ता के गूगल वॉलेट से 10 हजार रुपये कट गए। कोतवाल शमशेर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सार्वजनिक इज्जत घर में अव्यवस्थाओं से ग्रामीणों को परेशानी *स्वच्छता का प्रतीक इज्जतघर पर लटक रहा ताला* धाता : भले ही कागजों पर सामुदायिक शौचालयों का संचालन किया जा रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनाए गए। शौचालयों के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए गए लेकिन इनका गांवों में कोई उपयोग होता नहीं दिख रहा है। गांवों में ऐसे बहुत से परिवार हैं जो घर में शौचालय नहीं बना सकते जिस कारण बाहर खुले में शौच जाना पड़ रहा है।लेकिन सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटकने के कारण लोगों के कदम शौचालयों की ओर नहीं बढ़ रहे हैं।..... धाता विकासखंड के चांदपुर औढेरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए सार्वजनिक इज्जत घर में अव्यवस्थाओं से ग्रामीणों को परेशानी होती है। विगत चार वर्षों पहले बनाए गए सार्वजनिक इज्जत घर में पानी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को जंगल में जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था सार्वजनिक इज्जत घर में हमेशा लटकता रहता है। सुबह-शाम उन्हें जंगल का सहारा लेना पड़ता है। वही सबसे अधिक समस्या ग्रामीणों को तब उठानी पड़ती है। जब कोई मेहमान घर आता है। रमेश, मनोज, लाला, रानू, आदि। ग्रामीणों का कहना था। कई बार ग्राम पंचायत व ब्लॉक मुख्यालय में अधिकारियों से शिकायत की गई। सार्वजनिक इज्जत घर की अव्यवस्था में सुधार नहीं हो सका। ग्रामीणों का कहना था सार्वजनिक इज्जत घर में पानी की टंकी हुआ समरसेबल पंप लगवाने के बाद नियमित इसकी देखभाल नहीं की गई। बाहर व अंदर गंदगी होने से ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। पानी का प्रबंध न होने से इसकी सफाई तक नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआती दिनों में सार्वजनिक इज्जत घर में परिषदीय विद्यालय से पानी आता था। सप्लाई बंद होने के बाद ग्राम सभा में पानी का प्रबंध नहीं किया। इससे ग्रामीणों को मुश्किल उठानी पड़ रही है।.......... ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना था कुछ दिन पहले ही समस्या संज्ञान में आई थी। साफ सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया जाएगा।
सीओ के सामने बेटे के लिए फूट फूटकर रोई महिला फतेहपुर बिंदकी, । दंपति विवाद के बाद बेटे संग अलग रह रही महिला बुधवार को सीओ बिंदकी के सामने फूट फूट कर रोने लगी। आरोप था कि पति जबरन बेटे को लेकर चले गए। वह बार बार सीओ से गुहार लगा रही थी कि साहब, बेटे को दिला दो। कोतवाली क्षेत्र के अढ़ेना गांव निवासिनी शारदा देवी की शादी सात वर्ष पूर्व जितेंद्र निवासी दरियापुर मजरे बसावनखेड़ा थाना कल्याणपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद होते थे। कई दफा समझौता हुए। बाद में महिला अपने चार वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ चौडगरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगी। गुजर बसर के लिए एक प्राइवेट फैक्टरी में नौकरी करने लगी। बीती मंगलवार की शाम को पति अपनी पत्नी के कमरे में पहुंचा और गाली गलौज व मारपीट करते हुए बच्चे को जबरन ले गया। पीड़िता रोते बिलखते सीओ कार्यालय पहुंची और पूरा वाकया बताते हुए कहा साहब पुत्र दिलवा दो। महिला ने बताया कि बीते दस दिसम्बर को मारपीट की थी, जिस पर पुलिस में शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की थी। एसडीएम कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी। पति के गिड़गिड़ाने पर अधिकारी से दरखास्त कर दी। जिस पर पति की उसकी जमानत हो गई थी। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। सीओ सुशील दुबे ने कल्याणपुर एसओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
क्षेत्र के बाबई में जल भराव और गंदगी से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तहसील दिवस एवं जिला अधिकारी से गुहार लगाने के बावजूद अभी तक समाधान नहीं निकला लगभग 4000 की आबादी वाली ग्राम सभा बबई में गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है
Transcript Unavailable.
ठंड में पीएम आवास पानी का सपना अभिशाप बन गया लाभार्थी का पुराना घर गिराकर नया घर बनाना समस्या बन गया और दूसरी और तीसरी किस्त ना मिलने के कारण लाभार्थी ठंड में पालीथीन और छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है
Transcript Unavailable.