उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की विद्यालय से वापस कमरे जा रहे शिक्षक को रास्ते में रोककर बोलेरो सवारों ने मार पीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। शिक्षक ने विद्यालय की अनुदेशक पर साजिश के तहत हमला करवाने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने दो नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महरहा निवासी राम प्यारे असोथर थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कठौता में नियुक्ति हैं। बुधवार को शिक्षण कार्य समाप्त होने के बाद वह विद्यालय से अपने कमरे जा रहा था। रास्ते में बोलेरो सवार विकास सिंह अपने 9 अज्ञात साथियों के साथ गाडी से उतर कर उसे रोक लिया। आरोपी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शिक्षक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। शिक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले विद्यालय की अनुदेशक श्रीमती शरद लता देवी से विद्यालय आने जाने को लेकर कहा सुनी हुई थी। अनुदेशक ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। आरोप लगाया कि अनुदेशक ने उनपर हमला करवाया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

फतेहपुर अतिरिक्त दहेज़ की मांग पूरी न होने पर ससुरालियो ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने मायके आकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मवईया निवासी शिया देवी ने बताया की उसकी शादी 15 फरवरी 2023 को कानपुर के अमौरा निवासी अंकित सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुर धर्मेन्द्र सिंह, सास सुंदरिया नन्द गोलू देवी अतिरिक्त दहेज़ में बुलेट बाइक और सोने की चेन मांग करते थे। मांग पुरी न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। 7 दिसम्बर को ससुरालीजनों ने मांग पुरी न होने पर मारपीट कर घर से उसे निकाल दिया और बिना मांग पुरी किए घर आने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष आंनद पाल सिंह ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.

युपी फतेहपुर।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता व लोकतंत्र सेनानी कामरेड जमील अहमद फारुकी नहीं रहे। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे 85 वर्षीय कामरेड ने बुधवार घर में अंतिम सांस ली। गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। ललौली कस्बा निवासी लोकतंत्र सेनानी कामरेड जमील अहमद फारुकी को वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान काफी समय जेल में बिताना पड़ा। कामरेड जीवन भर कमज़ोरों, दबे-कुचले, शोषित-पीड़ितों के हक और की लड़ाई लड़ते रहे। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र सेनानी को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।यहां सदर तहसीलदार इवेंन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय समेत अधिकारी और जिला मंत्री कामरेड जगरूप भार्गव,का.आलोक प्रकाश, का. नरोत्तम सिंह, का. चंद्रपाल, का. अब्दुल बारी, का.कमालुद्दीन ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

सहकारी समिति बंद होने के विरोध में निकली पदयात्राखागा/हथगाम,। दशकों से बंद पड़ी सहकारी समिति के विरोध में संवत गांव के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। समिति को संचालित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पद संचलन कर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीओ को ज्ञापन सौंपा। गांव निवासी सुनील तिवारी ने अधिकारियों को बताया कि अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण दशकों पूर्व से गांव स्थित सहकारी समिति बंद पड़ी है। कई बार लिखित शिकायत के बाद भी सहकारी समिति का पुन संचालन नहीं हो सका। एडीओ कृष्णकांत राय ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि सदस्य बनाए जा रहे हैं। गांव में सहकारी समिति के नये भवन का इतने कम समय में निर्माण नहीं हो सकता है लेकिन किसानों की सुविधा के लिए किराए के भवन में जल्द ही संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर चन्द्रपाल, श्यामूलाल, शिवलखन मौर्य, अंशुमान सिंह, गणेश, शिवप्रकाश, दीपक मौर्य, अंगनू प्रसाद आदि मौजूद रहे।

38 हजार बुजुर्गों ने नहीं कराई केवाईसी फतेहपुर। केवाईसी व डीबीटी न कराए जाने के के कारण दोआबा के करीब 38 हजार पात्र बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन का अब भी इंतजार है। आधार सीडिंग व डीबीटी न कराए जाने के कारण बुजुर्गों की पेंशन फंसी हुई है। वहीं शेष पात्रों को अब भी तीसरी किस्त आने का इंतजार है। लंबे समय से समाज कल्याण विभाग सहित बैंको में आधार सीडिंग कराए जाने की कवायद के बावजूद बुजुर्गों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिससे बैंक में डीबीटी व विभाग में केवाईसी न होने के चलते दोआबा में करीब 38 हजार बुजुर्गों की पेंशन रुकी हुई है। पेंशन में पारदर्शिता बनाए जाने के लिए आधार सीडिंग का काम शुरू करवाया गया था। वहीं वृद्धावस्था पेंशन धारकों को बैंको में डीबीटी भी कराई जानी थी। बताते है कि कुल पेंशन धारकों के सापेक्ष 16,457 शहरी व ग्रामीण पात्र लाभार्थियों की बैंको में डीबीटी नहीं हो सकी। जबकि 38,010 लाभार्थियों द्वारा विभाग में होने वाली केवाईसी नहीं कराई जा सकी। जिससे उनकी पेंशन भी नहीं आ रही है। जबकि वर्तमान में कुल लाभार्थियों की संख्या 93,667 हो चुकी है।जांचके दौरान 2232 लाभार्थी अपात्र व मृतक मिलने से उनकी पेंशन पर रोक लगाई जा चुकी है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अधिकारी के खाते से उड़ाए 87 हजारफतेहपुर। ऑनलाइन फ्राड का शिकार आम से खास सभी तरह के लोग हो रहे हैं। जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता के खाते से ठगों ने तीन बार में 87 हजार की रकम खाते से उड़ा दी। पीड़िता ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ठगी का शिकार हुई खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता ने बताया कि वह पेटीएम का प्रयोग करती हैं। एक दिन काल आई। जिसके बाद पेटीएम से 45 हजार, 35 हजार और सात हजार के तीन ट्रांजेक्शन हो गए। भाई गौरव गुप्ता के गूगल वॉलेट से 10 हजार रुपये कट गए। कोतवाल शमशेर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

फतेहपुर खागा एक अनियंत्रित ट्रेलर बुधवार देर शाम डायवर्जन तोड़ टीन शेड में जा घुसा। टीन शेड में सो रहे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। हालांकि सड़क दुर्घटना में मजदूरों को मामूली चोटें आई। कानपुर से गल्ला लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा ट्रेलर पूर्वी बाईपास के बने डायवर्जन को तोड़ सो रहे मजदूरों के टीन शेड में जा घुसा। निर्माणाधीन अंडर पास के कार्यदाई संस्था के मजदूर झारखंड प्रांत के रहने वाले हैं। टीन शेड के अंदर रखा सामान व टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना संज्ञान में है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।