सड़क निर्माण की गुणवत्ता में हो रही धांधली बिन्दकी विधायक नें उजागर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जागे जिम्मेदार बुद्धवार को AC PWD नें की जांच कई स्थानों के भरे सैंम्पल लखनऊ लैब में होगी जांच रारी बुजुर्ग, चौडगरा , बिन्दकी बाईपास की हुई थी शिकायत बिन्दकी विधायक नें जांच अधिकारी के सामने जेई एवं ठेकेदार को लगाई फटकार मना करनें के बावजूद बरती अनियमितता करा दिया निर्माण शिकायत के बाद उखाडी रोड, पैचिंग, पटरी बनाने की ग्रामीणों की मांग मलवां विकास खण्ड के चौडगरा का मामला।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से साइबर अपराधियों उड़ाए 97 हजार . फतेहपुर। साइबर अपराधियों ने झांसा देकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाते से 97 हजार की रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। साइबर सेल मामले की जांच कर रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता ने एफ आई आर में बताया कि 7 सितम्बर को उनके फोन पर साइबर अपराधियों ने कॉल की। वह उनके झांसे में आ गई। इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 87 हजार और भाई गौरव के खाते से 10 हजार की रकम पार कर दी। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

दरवाजे पर बैठे किसान का असलहो की बट से फोडा सिर . फतेहपुर। तमंचे की बट से किसान का सिर फोड़कर दो युवक भाग निकले। किसान हमलावरों को पहचान नहीं सका है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि वह मंगलवार रात घर के बाहर बैठा था। अचानक दो लोग दरवाजे पर आए। गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी डंडों से हमला किया। दोनों ने तमंचे निकाले और गोली मारने के लिए तान दिया। जान से मारने की धमकी देकर तमंचे की बट से सिर में कई वार किए। शोर सुनकर परिजन पहुंचे। उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर दोनों भाग निकले। वह दोनों को पहचानता नहीं है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

किशोरी समेत तीन के अपहरण का हुआ, मुकदमा दर्ज . फतेहपुर। अलग-अलग स्थानों से किशोरी और दो युवतियों के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। धाता थाना क्षेत्र के किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी के पिता ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्री 10 दिसंबर को बाजार जाने को घर से निकली थी। घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। किशोरी को परिजनों ने मंदबुद्धि बताया है। उधर, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती नौ दिसंबर से लापता है। युवती की मां ने बेटी के अपहरण का एक अपरचित युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 11 दिसंबर को जंगल में मवेशी चराने गई थी। घर लौटने पर 18 वर्षीय पुत्री गायब थी। पूछताछ में पता लगा कि हथगाम थाने के आलीमऊ निवासी सचिन रैदास पुत्री को अपहरण कर ले गया है। उसकी पुत्री के अपहरण में गांव का शनि शामिल है। तीनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

रास्ते में रोककर दूध विक्रेता की लाठी डंडो से की पिटाई . फतेहपुर। रास्ते में रोककर दूध विक्रेता की लाठी डंडो से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर मलिक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकरीपर निवासी शैलेन्द्र सिंह दूध का कारोबार करते हैं। मंगलवार की रात वह रामपुर से दूध देकर वापस गांव जा रहा था। मथैयापुर के पास रास्ते में एक ट्रैक्टर खड़ा था। जिसके पास सुधांशु सिंह, मोहित निवासी मथैयापुर अपने एक ट्रैक्टर चालक के साथ खड़े थे। आरोपी उन्हें रोककर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लाठी डंडे से मारा पीटा। जिससे उसके हाँथ में फ्रैक्चर हो गया। लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल अवस्था में वह थाने पहुंचा। पुलिस ने मेडिकल करवाया हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

Transcript Unavailable.

लगभग 50 परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्री ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अन्ना मवेशी इसको अपना अड्डा बना लेते हैं और सुबह गंदगी कर निकल जाते हैं कहीं ना कहीं खतरे के बीच बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं

रोडवेज बस स्टॉप में पूछताछ केंद्र की कुर्सी अधिकतर खाली रहती है पूछताछ केंद्रों पर तैनात कर्मचारी दोपहर बाद ही पहुंचता है और थोड़ी देर बाद बैठने के बाद इधर-उधर निकल जाता है ऐसे में विभिन्न महानगरों समेत लोकल रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को बसों की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है

कस्बे के अंदर दिन-रात मिट्टी बालू और मौरंग लगे वाहन निकलते हैं जिनके आवागमन से बाजार सड़कों पर जाम के साथ दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता है ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे हैं

बढ़ती सर्दी खतरा बढ़ा रही है हृदय रोगियों के लिए सर्दी खतरनाक साबित हो रही है खासतौर से बीपी व शुगर के मरीजों में 40% हृदय घाट का खतरा बढ़ जाता है इसको लेकर डॉक्टर ने कहा अदरक तुलसी की चाय सर्दी के लिए रामबाण औषधि है और 20 मिनट व्यायाम अवश्य करें