फतेहपुर जिले में मानक विहीन सड़क के निर्माण की शिकायत बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी को मिली जिसके बाद विधायक ने स्वयं को कुदाल उठाकर सड़क की गुणवत्ता जांची और जहां गुणवत्ता विहीन सड़क बनाई जाने का विरोध किया उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करूंगा

जिला पूर्ति विभाग में आपात्र राशन ले रहे हैं दूसरी और पात्र राशन कार्ड बनवाने के लिए रोजाना विभाग के चक्कर लगा रहे हैं वहीं सरकारी स्कूल में बच्चों से राशन कार्ड मांगा जा रहा है तीन माह पहले आवेदन कर चुकी महिलाओं का राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया

कस्बे के नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय में अधिकांश में ताला लटकता है और जो खुले हैं उन्हें अव्यवस्था हावी है नगर पंचायत जहानाबाद में खुले में साथ जाने वालों के लिए चंदा गली मलकपुर कोटा गढ़ी नगर पंचायत परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थान पर शाम तक शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन अव्यस्था हावी है

मांगों को लेकर गरजे सिंचाई कर्मी युपी फतेहपुर। पूर्व में किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद दिए जाने वाले आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का निस्तारण न हो पाने पर सिंचाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को कर्मचारियों ने नलकूप खंड में धरना देकर अपनी मांगो पर आवाज बुलंद कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि 2005 से पूर्व सेवा में आए नलकूप ऑपरेटर, सींचपालों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। इस दौरान सेवा में आने वाले अंशकालीन कर्मचारियों को बाद में विनियमितिकरण हाने के कारण शासन द्वारा बाद में अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित किया गया जिससे कुछ सदस्यों का अंशदान न कटने के कारण उन्हें न तो नई पेंशन मिल पा रही है न ही पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के अनुसार ही सेवा नियमावली बनाई जाए। इस मौके पर विनोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप ऑपरेटर मौजूद रहे।

कमाई का जरिया बनी योजना फतेहपुर मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी अधिकतर स्कूलों में ग्राम प्रधान और हेड मास्टर को दी गई है। प्राथमिक स्तर पर चार रुपए 97 पैसे प्रति छात्र, उच्च प्राथमिक स्तर पर सात रुपए 45 पैसे प्रति छात्र प्रति दिन परिवर्तन लागत के रूप में सरकारी बजट उपलब्ध कराया जाता है वहीं मौसमी फल के लिए प्रति छात्र चार रुपए अलग से देने की व्यवस्था है। बीएसए पकंज यादव ने बताया कि मिड डे मील की निगरानी की जाती है। सोमवार को मौसमी फल देना अनिवार्य है। यदि गुणवत्ता विहीन फल वितरित किए गए हैं तो जांच करा कर संबधित से जवाब तलब किया जाएगा।

ई-रिक्सा और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक घायल फतेहपुर। हथगांम थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप ई-रिक्सा और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक घायल हो गया। घायल अवस्था मे बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार हथगाँम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गाँव निवासी मो० फहीम का 20 वर्षीय पुत्र मो० यूसुफ बाइक पर सवार कर अपनी बहन को थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप स्थित डिग्री कॉलेज छोड़ने गया था। उसको स्कूल छोड़कर जैसे ही वह वापस आने लगा तभी ई-रिक्से से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक चालक यूसुफ घायल हो गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गाँव मे वीर बाबा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन किशोर को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। थाना क्षेत्र के शीर इब्राहिमपुर गाँव निवासी सत्रुघन शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र शिवम शर्मा बीती शाम किसी काम से गाँव मे स्थित वीर बाबा मंदिर के समीप गया था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

ऑटो की टक्कर से महिला घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग एनएच 2 पर ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार महिला गिरकर घायल हो गई। उपचार के लिए उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी सुद्धि लाल की 50 वर्षीय पत्नी राम श्री अपने पुत्र श्याम बाबू के साथ बाइक पर सवार होकर शहर अल्ट्रा साउंड करने आ रही थी। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग एनएच 2 पर पहंची तभी ऑटो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे रामश्री बाइक से गिरकर घायल हो गई घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से रंगदारी माँगने पर तीन के खिलाफ मुकदमा . फतेहपुर। तत्कालीन धान क्रय केंद्र प्रभारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने एक नामजद और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के सदा गांव के जानतारा निवासी संदीप त्रिपाठी ने बताया कि यह 2021 में धान क्रय केंद्र रगढ़ा के प्रभारी थे। क्रय केंद्र में किसानों के साथ गढ़ा गांव के चित्तनपुर निवासी सुरेंद्र अग्रहरी का आना-जाना था। किसानों के खरीदे धान का भुगतान विभाग ने किया था। सुरेंद्र के पास कृषि योग्य भूमि भी नहीं है। उसने कोई धान नहीं बेचा था। इसके बाद भी दो लाख रुपये गुंडा टैक्स की मांग करता है। 18 अगस्त को सुरेंद्र अपने तीन अन्य लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंचा। दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर हत्या को धमकी दी। उसने कहा कि कई किसानों का धान केंद्र में बिकवाया है। इसी वजह से रुपये चाहिए।गाली-गलौज करने पर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चला गया। उसने थाने में शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से दो सितंबर को शिकायत की। जांच में आरोप सही मिले। प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की पंचायत भवन का निर्माण सरकार ने किया था ताकि गांव की समस्या का गांव में ही निदान हो सके लेकिन पंचायत भवन ज्यादातर बंद रहते हैं जिससे कि लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है