Transcript Unavailable.
फतेहपुर, । खाकी के खेल में सब फेल हैं, वह अपराधियों के साथ गरीब मजलूम परिवारों पर भी कहर बरपाने में माहिर हैं। कल्यानपुर पुलिस का ऐसा ही एक मामला मंगलवार डीएम सी इंदुमती के पास पहुंचा। मौहार के एक पछहियां लोहरा के परिवार का आरोप है कि पुलिस एक कंपनी के डायरेक्टर के पक्ष में जमीन बैनामा कराने की दबाव बना रही है। इनकार पर पुलिस ने भू-स्वामी का शांतिभंग में चालान कर दिया। उधर पत्नी व बहन को थाने बुला कर धमकाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। मौहार निवासी वीरेन्द्र ने डीएम को बताया कि पिता फूल पछहियां लोहार के नाम तीन बीघा 15 विस्वा जमीन है। एक कंपनी के डायरेक्टर उस पर फैक्ट्री लगवाना चाहते हैं। फैक्ट्री के प्रस्तावित नक्शे में जमीन आने पर वह जमीन बिक्री करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन वह बेचना नहीं करना चाहते हैं। एक दरोगा संग दो सिपाही बुजुर्ग पिता को थाने ले जाकर दबाव बनाया और फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी देते हुए उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस पत्नी व बहन को थाने में कंपनी के डायरेक्टर की मौजूदगी में बुला कर धमकाते हुए पूरे परिवार को मरवाने की धमकी दी। डीएम ने मामले की जांचने का भरोसा दिया है। सीओ बिंदकी सुशील दुबे ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।
युपी फतेहपुर असोथर। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने मंगलवार को उपमंडी समिति में संचालित हॉट शाखा के केंद्र का निरीक्षण करते हुए खरीद का जायजा लिया। किसानों द्वारा धान में कटौती किए जाने की शिकायत पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसएमआई सुरेश यादव व अखिलेश यादव धान की कटौती न करने और तेजी में तौल तेजी लाने के निर्देश दिए। मंडी समिति में तौल न होने कारण बोरी न होना पाया गया। जिस पर एसएम आई सुरेश यादव को जमकर लताड़ लगाई कार्य शैली में सुधार करने को कहा यंहा पर निर्मल सिंह राम महेश , रज्जन शुक्ल , आशुतोष तिवारी, मनावा,वेदु दुबे, अजय सिंह आदि भाजपाई व किसान मौजूद रहे।
बिन्दकी। मजदूर ने मिस्त्री पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। वह मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मिलकिन खेड़ा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मिस्त्रत्त्ी व मजदूर कार्य में जुटे थे। इसी दौरान मामूली कहासुनी में वृद्ध राजगीर मिस्त्रत्त्ी भिखारी प्रसाद निवासी चुरामन खेड़ा को मकान में काम कर रहे एक मजदूर ने फावड़ा मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद मौके पर हड़कम्प मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को फौरन सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कार्रवाई की जाएगी।
फतेहपुर थरियांव, । किसान रामरतन की हत्या का खुलासा नहीं होने पर उसके बेटे ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली में गहरा असंतोष व्यक्त किया है। एक सप्ताह में खुलासा नहीं हुआ तो वह अफसरों के सामने धरने पर बैठेगा। हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से मामले को ठंडे बस्ते में डाले जाने के बाद मृतक के बेटे ने परिवार सहित आंदोलन की चेतावनी दी है। मृतक के बेटे अशोक कुमार ने बताया कि डेढ़ महीना से ऊपर हो गए पुलिस को एक सुराग तक नहीं मिला। आरोप लगाया कि पुलिस कातिलों को पकड़ना ही नहीं चाह रही है। एसएचओ प्रवीण सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
फतेहपुर, संवाददाता। सर्दी संग बदली के मौसम से होने वाली नमी के चलते आलू की पिछेती फसल पर झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। जिससे फसल की पैदावार भी प्रभावित हो रही है। फसल को बचाए जाने के लिए किसानों को रोग से बचाव के गुर बताए गए है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आलू की फसल के बेहतर उत्पादन के लिए कीट एवं रोगों का उचित समय पर नियंत्रण आवश्यक है। आलू की फसल पिछेता झुलसा रोग के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है। बताया कि बदली के साथ ही नम वातावरण में पिछेता झुलसा रोग का प्रकोप भी तेजी से बढ़ जाता है। जिससे बचने के लिए रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। बताया कि झुलसा रोग के प्रकोप से आलू की फसल को क्षति होने से रोकने के लिए किसान मैन्कोजेब, प्रोपीनेट, क्लोरोथेलोनील युक्त फफूंदनाशक दवा का नियमित मात्रा में पानी के साथ घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करना सुनिश्चित करें। वहीं जो खेत बीमारी की चपेट में आ चुके है। उनमें भी दवा का छिड़काव करने से बचाया जा सकता है। इस दौरान फफूंदनाशक का बार-बार छिड़काव न किया जाए।
फतेहपुर विजयीपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में काम कर रहे गैर जनपद के युवक का गांव की ही एक युवती से प्यार परवान चढ़ गया। दोनों सोमवार को गांव से फरार हो गए। युवती के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जल जीवन मिशन के पानी टंकी और पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। सोमवार देर रात हमीरपुर का राकेश कुशवाहा गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर साथ ले गया है। युवती के पिता ने बताया कि युवक आरोप लगाया कि उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर ले गया है। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थरियांव/फ़तेहपुर थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी एक महिला निर्मला देवी पत्नी बलराज ने गांव के ही एक आरोपी अनिल कुमार पुत्र दशरथ पर आए दिन अकारण शराब पीकर गाली गलौज अभद्रता करने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामजद लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। मामले के बावत थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.