Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतेहपुर विजयीपुर किशनपुर कस्बे के स्वर्गीय करण सिंह मेमोरियल कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फतेहपुर और सरौली के बीच मैच खेला गया सहर फतेहपुर की टीम ने टास जितने के बाद फील्डिंग का विकल्प चुना और पहले बल्लेबाजी के लिए सरौली को आमंत्रित किया सरौली की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में आदर्श और विनय आए जो पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए दूसरे और तीसरे विकेट की साझेदारी भी तीसरे ही ओवर में टूट गई गोपी और राबिन भी जीरो में आउट हो गए पांचवे बल्लेबाज के रूप ने आए पुस्पेंद्र ने मैच को संभालते हुए ताबड़तोड़ 56 रनो की पारी खेली मनीष और रवि की बल्लेबाजी से सरौली की टीम निर्धारित 14 ओवर में 113 रनो का लक्ष्य फतेहपुर को दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान गोपाल तिवारी की शहर फतेहपुर की टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रवि और बाबी ने 60 रनो की साझेदारी की और विख्यात ने लगातार 7 छक्के की मदद से फतेहपुर ने सरौली से हुआ मुकाबला 8 वे ओवर में जीत लिया फतेहपुर ने सरौली की टीम को 8 विकेट से हरा के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली फतेहपुर की तरफ से विख्यात मैन आफ मैच रहे जिन्हे कस्बे के व्यापारी सुशील शुक्ला द्वारा मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया मैच की व्यवस्थाओं में कमेटी के सदस्य अरविंद मिस्रा पम्मू मिश्रा शालू यादव, जय बहादुर सिंह , विनोद सिंह, अनिल निषाद रहे।
फतेहपुर विजयीपुर गढ़ा खास के गढ़बीर बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को कथा व्यास आचार्य देव शरण त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्यों का क्या कर्तव्य है इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है। विडंबना ये है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं। निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं। कथा व्यास ने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं। साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है। जबकि शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि भागवत बताता है कि कर्म ऐसा करो जो निस्काम हो वहीं सच्ची भक्ति है। सृष्टि वर्णन की कथा सुनाते हुए आचार्य ने बताया हरि विष्णु की नाभि से कमल के फूल पर बैठे ब्रह्मा जी की उत्पत्ति हुई और भगवान श्री हरि विष्णु के आदेश के अनुसार ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की। उन्होंने मनु और सतरूपा की उत्पत्ति की। मनु और सतरूपा से पांच संतानें दो पुत्र और तीन कन्या हुईं। इसके बाद कहा कि एक दैत्य पृथ्वी को पातालपुरी ले गया और पृथ्वी को वापस लाने के लिए भगवान श्री हरि विष्णु ने वराह अवतार लिया। इसी तरह बालक ध्रुव की कथा भी व्यास ने सुनाई। कथा में बिहारी जी के भजनों का सुंदर गुणगान हुआ। कथा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गढ़ा खास वा आस पास के लोगो के साथ ही , रवि तिवारी , नेहा तिवारी,मनोरमा तिवारी,संजय तिवारी ज्वाला गुप्ता, राममूरत शर्मा समेत आयोजन करता मौजूद रहे
फतेहपुर खखरेरू (फतेहपुर), । खखरेरू के रक्षपालपुर चौराहे पर स्थित निजी पैथोलॉजी में संचालक ने दलित महिला से रेप किया। महिला पति के साथ पैथोलॉजी संचालक और तथाकथित डॉक्टर के पास इलाज को पहुंची थी। पति पैसा निकालने गया, इस बीच संचालक ने उससे रेप किया। वापस लौटे पति ने जानकारी पर हंगामा किया तो आरोपित फरार हो गया। संचालक के खिलाफ रेप व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा लिखकर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। धाता थाना क्षेत्र की एक महिला एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी। पैथोलॉजी संचालक के पास उसका इलाज चल रहा था। शनिवार को वह तीसरी बार इलाज के लिए पैथोलॉजी पहुंची। संचालक शैलेन्द्र सिंह (कथित डॉक्टर) ने ब्लड सैम्पल लिया और रिपोर्ट आने पर इलाज की बात कही। महिला को चेम्बर में बैठा पति पैसा निकालने चला गया। महिला के अनुसार, पति के जाने के बाद डॉक्टर ने उससे दुष्कर्म किया। लौटने पर पति को घटना बताई तो दंपति ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान संचालक मौके से खिसक गया।