फतेहपुर,। हर साल किसान सम्मान दिवस मनता है। कार्यक्रम, फूल मालाएं, फोटोग्राफी व कागजी कोरमबाजी में जरूर यह सब ठीक है लेकिन वास्तव में अन्नदाता हैं। वजह जिम्मेदारों की उदासीनता है। अन्ना मवेशी, खाद, बीज, पानी, बाजार भाव जैसे संकट से किसान रोज जूझ रहे हैं। किसान दिवस पर कार्यक्रम कर जिम्मेदारों ने एक बार फिर कागजों पर सब ठीक बता इतिश्री कर दी। अनेक कार्यक्रम हुए लेकिन पूर्व की तरह किसानों की समस्याएं जस की तस रहेंगी। पूर्व की तरह कार्यक्रमों में मुस्कुरा कर फोटो खिचवाने तक ही कवायद सीमित रही। अन्ना मवेशियों से कब निजात सर्दी में रतजगा को बावजूद किसान फसलें नहीं बचा पा रहे। दोआबा में अन्ना गोवंश अन्नदाता के लिए बड़ी मुसीबत है। वहीं वनरोज(नीलगाय) एवं बंदरों के झुंड खेतों को बर्बाद कर रहे हैं। नहर में पानी आएगा या उड़ती रहेगी धूलसिंचाई के लिए नहर व रजबहे मुख्य साधन हैं। समय अनुसार नलकूप और पम्प कैनालों से राहत की कवायद की गई। लेकिन देखभाल के अभाव में पम्प कैनाल व नलकूप काम न आए। नहरों में धूल उड़ रही। कब मिलेगी निर्बाध बिजली कृषक फीडर बनाने की घोषणा हुई। लेकिन विभाग की सुस्ती ने किसानों की उम्मीदों को धूमिल कर दिया। अन्नदाता सर्द रात में खेतों की सिंचाई को विवश है। बिचौलियों से कब छुटकारा अन्नदाता पसीने की कमाई के समय पर व सही न मिलने से परेशान हैं। मवेशियों व मौसम की मार झेल किसी तरह फसल पैदा करता है। गेहूं हो या धान बिक्री बिचौलियों की दखलअंदाजी हावी है। खरीद केंद्रों पर तौल कटौती व जिम्मेदारों का टरकाऊ रवैया परेशानी बने हैं।-बीज की उपलब्ध्ता कब होगी सुचारू खाद समितियों पर लंबी कतारें व हंगामेबाजी खाद की किल्लत को बयां करने को काफी है। बाजार से महंगी खाद लेने पर जेब खाली हो रही है। नकली खाद फसल व जमीन के लिए घातक बन रही है।
जमीन बेच पी गए शराब चार बीघा जमीन तीनों बेटों गीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व रावेन्द्र सिंह के नाम आ गई। गीरेन्द्र की शादी हुई तो अलग रहने लगा। नशेबाजों के संगत में मंझला व छोटा बेटा इसकदर बिगड़े कि जमीन बेच शराब पी गए। छोटे के पास करीब पांच बिसुवा जमीन बची बताई जा रही है। हैरान ग्रामीणों ने मदद से कर दिया इंकार कुरुस्तीकला के ग्रामीण नशेबाजों की टोली से आजिज हैं। दोनों भाई सुबह से ही नशे की हालत में जमीन पर लोटते मिलते थे। वहीं आने जाने वालों का पैर पकड़ कर शराब के लिए पैसे मांगना आम था। इंकार पर गाली गलौज आदत में था। बेजार ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था से भी हाथ खड़े कर दिए। साहब! बेटे को मारना नहीं आरोपित बेटे की पुलिस हिरासत में होने की चर्चा सुन मां फौरन पुलिस के पास गई। पुलिस समेत लोग उस वक्त श्यामा देवी का चेहरा तकने लगे। जब उसने कहा कि साहब नशे की हालत में बेटे ने वारदात की है। साहब, मेरे बेटे को मारना नहीं। मलवां , संवाददाता। मलवां के कुरुस्तीकला गांव में शुक्रवार रात नशे की हालत में युवक ने डंडे से बड़े भाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न हालत में रेफर युवक की कानपुर में मौत हो गई। पुलिस छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुरुस्तीकला निवासी सगे भाई रावेंद्र सिंह और जितेन्द्र शुक्रवार देर रात नशे में आपस में झगड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट हो गई। गुस्से में छोटे भाई रावेंद्र उर्फ पोट्टल ने डंडे से जितेन्द्र सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर डंडे के वार से जितेन्द्र मरणासन्न हो गया। परिजनों ने आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र का कानपुर में इलाज चल रहा था, जहां शनिवार आधी रात उसकी सांसे थम गईं। मां श्यामा देवी की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक बेटा श्मशान दूसरा जाएगा जेल,मां ने कराया केस पति की मौत के बाद मुश्किल से जिस मां ने बच्चों को पाला। बड़े होकर बच्चों ने उसी पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। पुलिस मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। कुरुस्तीकला गांव निवासिनी श्यामा देवी पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। करीब 25 साल पहले पति लाल बहादुर की मौत के बाद उन्होंने मुफलिसी में तीन बच्चों की परवरिश की। चार बीघा खेती व मजदूरी कर पेट काट काटकर बच्चों के निवाले का इंतजाम किया। उम्मीद थी कि बच्चे बड़े होकर बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। शराब की लत व गलत संगत ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। नसीब का लेखा कि घर के बरामदे में छोटे बेटे रावेन्द्र सिंह ने मंझले बेटे जितेंद्र के सिर पर कई वार कर दिए। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। विडंबना, घर से एक बेटा अर्थी पर श्मशान तो दूसरा बेटा उसी की तहरीर पर जेल जाएगा।
फतेहपुर थरियांव,। पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार हाईवे किनारे के घरों व दुकानों में चोरी करने वाले तीन अंतर जनपदीय शातिरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से इलेक्ट्रानिक्स सामान व बैटरी आदि बरामद हुईं। बिलंदा गांव मेंचोरी समेत तीन घटनाओं के खुलासा करने का दावा किया गया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अरुण शर्मा निवासी कानपुर राजकुमार रावत और अनिल लोधी निवासी उन्नाव को थरियांव पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। ये गैंग हाईवे किनारे के घर और मकानों को निशाना बनाता था। शातिरों ने 20 दिसंबर को बिलंदा में एक दुकान काशटर तोड़कर चोरी की बात कबूल की है। खागा ओवरब्रिज के पास दुकान से चोरी और कानपुर में सुलभ कम्पलेक्स में चोरी की बात कबूली है। शातिरों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। गैंग के फरार शातिर शंकर लोधी और अंशू की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। दर्जनों चोरी के खुलासे अटके तीन शातिरों को पकड़ने वाली थरियांव पुलिस के लिए दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी चुनौती बना है। हाल में आठ लाख के ट्रांसफार्मर चोरी का मामला हो या सीतापुर में अंबोल मौर्य, खन्नी उर्फ राजेश कुमार और रामचंद्र मौर्य के घर से करीब 21 लाख की चोरी का मामला खाकी के गले की फांस बनाहै। पिछले छह माह में थरियांव क्षेत्र में करीब 20 मामले चोरी, छिनैती के हैं । रामरतन हत्याकांड में थक हार गई पुलिस सेमरा गांव में 15 नवंबर को किसान रामरतन की हत्या में खाकी हारकर शांत हो गई। पुलिस ने 60 से ज्यादा संदिग्धों को थाने लाकर पूछतांछ की। पूरे गांव की सीडीआर के जरिए कुंडली खंगाल ली लेकिन थरियांव पुलिस एक अदद सुराग के लिए तरस गई। सूत्र बताते हैं कि बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने फर्जी खुलासा कर एक को जेल भेजने का तानाबाना बुन लिया था लेकिन एक उच्चाधिकारी की फटकार के बाद बैकफुट पर आना पड़ा था।
फतेहपुर हसवा। पुरानी रंजिश में भाकियू के युवा ब्लाक अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी तरफ औंग में रास्ते के विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकउ़कर थाने ने आई। देर रात तक किसी पक्ष से तुमदमा नहीं दर्ज कराया गया था। दरअसल सखियाव गांव निवासी रीशू सिंह की गांव के विपक्षियों से पिछले दिनों मारपीट हो गई। मारपीटके दौरान रीशू सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज जांच में जुटी है। दूसरी तरफ औग थाना क्षेत्र के आशापुर के मजरा औसेरीखेड़ा में शनिवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवउद की जानकारी सेगांव में हड़कंप मच गया। विवाद बढ़ता इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई है।
फतेहपुर खागा,। नगर को नया बस अड्डा मिलने के बावजूद ट्रैफिक में काई सुधार नहीं आया है।यदि रोडवेज बसें नगर के भीतर से आती हैं तो जीटी रोड में जाम की स्थिति हो जाती है। पहले से ही अतिक्रमित सड़कों पर रोडवेज जैसे हैवी वाहनों की मौजूदगी हालात को और अधिक पेचीदा बना देती है। दोनों तरफ से आ रहे वाहनों की कतार से जाम लग जाता है। बताया जा रहा है कि बस अड्डे तक पहुंचने के लिए बाईपास होकर बसों के आने जाने का रास्ता चुना गया था लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। तय किया गया था कि कानपुर व प्रयागराज से आने वाली बसें बाईपास होकर ही बस अड्डे तक आएंगी । *पार्किंग से हालात खराब* जीटी रोड के हालात ऐसे हैं कि यदि सड़क किनारे कोई चार पहिया वाहन पार्क कर दिया जाता है तो मुश्किल होने लगती है। ठेले, प्रतिष्ठानों के बोर्ड एवं बाइकें फुटपाथ को कवर किए रहते हैं। इस दशा में पैदल, दो पहिया व चार पहिया सवार सभी सड़क पर निकलने की जद्दोजहद करते हैं।
फतेहपुर, । यीशु मसीह के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले क्रिसमस से पूर्व छुट्टियां होने के चलते विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सेंटा क्लाज बनकर मौज मस्ती की। अमर मानसिंह पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आरंभ साकेत मानसिंह ने फीता काटकर किया। बच्चों द्वारा लगाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के स्टालों का अवलोकन कर उनका स्वाद भी चखा। प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता ने उत्साहवर्धन किया। इम्मानुएल मिशन स्कूल के बच्चों नेसेंटा तथा फेयरी बनकर सभी का मन मोह लिया। स्टाफ द्वारा यीशू के जन्मदिन को दर्शाने वाली झांकियां बनाई। सेन्टा क्लाज ने सभी बच्चों को मिठाई व टाफियों का वितरण कर सभी को बधाई दी। इसी प्रकार चौडगरा स्थित सेंट मेरिज बाल भारती विद्यालय में भी क्रिसमस पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई। साथ ही बच्चों को मोबाइल फोन पर चलने वाले फेसबुक व गूगल से दूरी बनाने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर विजयलाल, ओसीन, जोसेफ फिलिप, फेन्नी जोसेफ, बिंदाप्रसाद गुप्ता, कैलाश नारायण शुक्ला, अरविंद सिंह, हर्षित बाजपेई, आराधना सिंह नम्रता सिंह, पुष्पा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर प्रेस क्लब आफ यूपी के संस्थापक/कार्यकारिणी अध्यक्ष एसएन पांडेय की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने जिले के जुझारू व संघर्षशील पत्रकार मो. शमशाद निवासी दक्षिणी मुराइनटोला को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए पत्रकारों के हित में संघर्ष करने के साथ ही जल्द ही जिला कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। उधर मो. शमशाद के प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया। शहर के नवीन मार्केट स्थित कैंप कार्यालय में प्रदेश सचिव मेराज उद्दीन महताब की अगुवाई में नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित हुए पत्रकार साथियों ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री शमशाद ने संस्थापक समेत प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव का आभार जताया। उन्होने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें प्रेस क्लब की कमान सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पत्रकार साथियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में संचालित हो रहे अन्य पत्रकार संगठनों के कर्ता-धर्ताओं के साथ मिलकर जिले के पत्रकारों के हक की आवाज उठाई जाएगी। किसी भी पत्रकार को यदि कोई समस्या आए तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होने उपस्थित सभी साथियो का आभार जताया। कहा कि नए वर्ष पर जल्द ही जिला कार्यकारिणी में संघर्षशील साथियों को शामिल कर घोषणा की जाएगी। इस मौके पर शकील सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, नितीश श्रीवास्तव, नफीस अहमद जाफरी, शाहिद अली, मनीष पटेल, मो. अतीक अहमद, इरफान काजमी, संजय सिंह, रिजवान उद्दीन, जगन्नाथ प्रजापति, जतिन द्विवेदी, सिबली, तौसीफ अहमद शानू, आदिल खान, फरीद अहमद, अरूण कुमार, दिलीप त्रिवेदी, विनय त्रिवेदी उर्फ बीनू, मिराज सिद्दीकी समेत अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के थरियाव पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के दो साथियों को फरार घोषित किया है। हाइवे में हाल के दिनों में तीन दुकानों से हुई चोरियों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस लाइन में एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थरियाव थाना क्षेत्र के बिलन्दा में डीजे संचालक की दुकान में सटर तोड़कर चोरी हुई थी। इसके अलावा हाइवे अन्य थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानों से चोरियो की घटनाये हुई थी। थरियाव में चोरी के बाद पुलिस को देखकर चोर लोडर छोड़ कर भाग निकले थे। पुलिस ने लोडर के आधार पर जाँच शुरू की। जिसके बाद कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र सीओडी कालोनी निवासी अरुण शर्मा, कानपुर गुजैनी बर्रा आठ निवासी राज कुमार रावत, उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र क्षेत्र के नया खेड़ा निवासी अनिल लोधी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों के गैंग के दो फरार सदस्य उन्नाव जिले के नया खेड़ा निवासी शंकर लोधी, गुजैनी बर्रा आठ के अंशू, अभिषेक श्रीवास्तव के होने का पता लगा। उनकी तलाश में दबिश दी गई जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पकडे गए आरोपियों ने कबूला कि वह लोग किराये में लोडर लेकर दूसरे जिले में रात को निकलते हैं। हाइवे पर बंद प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं। फतेहपुर हाइवे पर बिलन्दा में घटना से पहले एक दिसम्बर की रात मलवा थाना क्षेत्र के कोराई हार्वेस्टर स्पेयर पाट्र्स की दूनका का ताला तोडकार चोरी की थी। 20 सितम्बर को खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर में एक दुकान में ताला तोड़कर कर चोरी की थी। आरोपियों में अरुण शर्मा लोडर चालक हैं। उसने किश्त पर किराये में प्रमोद कुमार से लोडर ले रखी है। लोडर चोरों के साथ चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल करता है। राजकुमार रावत का परिवार कानपुर बारात के एक सामुदायिक सुलभ कांप्लेक्स की देखरेख करता है। चोरी माल को आरोपी सुलभ कांप्लेक्स में ही छुपाते थे। यहीं से माल को बेंचने का काम किया जाता था. थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रणधीर बहादुर सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अभिलाष तिवारी का खुलासे में योगदान रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुरजिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर नहर कॉलोनी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम वक्ताओं ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और जिस प्रकार से उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए किसान हित में तमाम ऐसे फैसले लिए जिनसे किसान लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने चैधरी चरण सिंह के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। इस दौरान सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, जिला महासचिव चैधरी मंजर यार, नफीसुद्दीन, रीता प्रजापति, तनवीर हैदर, वीरेंद्र पटेल, अखिलेश सविता, सभासद अरुण यादव, संगीता राज पासी, राजू कुर्मी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष में शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौक़े पर थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी। समाधान दिवस में कुल 8 शिकायतें मिली, जिसमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना दिवस में राजस्व से संबंधित आठ शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से राजस्व से जुडी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण भी किया गया। वहीं शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी जाएगी। उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।