उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अमेठी प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित रामघाट ठेंगहा में मालती नदी पर बने पुल के पास जीवन रक्षक पंटरी धंस गई हैजिसकी वजह से दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहें हैं

खबर अमेठी कस्बे से है जहां वार्ड नंबर 12 में नाली का पानी सड़क पर आने से कस्बा वासियों को आने-जाने में सुविधा हो रही है। कस्बा वासियों का कहना है की वार्ड अध्यक्ष के द्वारा साफ सफाई ना करवाई जाने के कारण नाली चौक हो गई है और नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। कस्बा वासियों ने सभासद से मांग की है की नाली की पानी निकासी की समस्या को दूर कराया जाए।

ब्लॉक मुख्यालय पर अधिकारी निवास नहीं करते हैं जिसके चलते कालोनी वीरान पड़ी है

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी जिला से एम.पी मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अमेठी के कई कस्बों कई वार्डों में नालियां की सफाई ना होने से नालियां चौक कर गई है । नालियों में गंदगी होने से पानी गंदा हो जाता है । इससे लोगों को चलने में मुश्किल होती है और शहर के वार्ड नंबर 8 और चरखपुरी भी का भरमार है

खबर अमेठी तहसील से है जहां भेटुआ ब्लाक अंतर्गत अमेठी सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित थौरा से भेटुआ कल्याणपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जिसका कुछ माह पूर्व पैचिंग किया गया था वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जो कार्य था। ग्रामीणों का आरोप की जो कार्य किया गया था वह भी ठीक ढंग से नहीं किया गया था।

गंगापुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण रोड के लिए परेशान हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं गांव को जाने वाले मार्ग को अन्यत्र बनवाने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा है

उत्तर प्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिला के भेंटुआ विकासखंड में सडि़ला को जाने वाली मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बता रहे है कि सड़क में गिट्टी निकल जाने के कारण लोगों आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

खबर अमेठी के टीकरमाफी बाजार से है जहां बीते 2 जनवरी को टीकरमाफी बाजार स्थित अमित कुमार पाठक की दुकान में चोरों ने पीछे दीवाल को काटकर लगभग 60 से 70 हजार रुपए का सामान तथा 6 से 7 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी टीकरमाफी में की थी लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित व्यक्ति अभी तक परेशान और हतास है

खबर जनपद अमेठी के कस्बा अमेठी से है जहां गायत्री नगर से बाईपास को जाने वाले संपर्क मार्ग जो की खड़ंजा है वह टूट गया है और नाली टूटने से पानी खड़ंजे के ऊपर बहता है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होती है लोगों ने इसकी शिकायत कई बार सक्षम अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।