नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नौ में गन्दगी का ढेर लगा हुआ है इसकी दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है

नमस्कार , आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी - अमेठी से लेकर एम . पी . मिश्रा - अमेठी और संगरामपुर विकास खंडों की सीमा पर मिसौली और हथकला सड़क बनाई गई है । पटरी पर बनी कंक्रीट की सड़क एक साल में गड्ढे में बदलती दिख रही है , अब सितंबर के महीने में इस सड़क की मरम्मत की गई और इसे फिर से बनाया गया । पाँच महीने भी नहीं गुजरे हैं और कई जगहों पर सड़क टूट गई है । उसी मार्ग पर एक ट्रक के आने से सड़क ढह गई है , जिससे वहां गड्ढे बन गए हैं । देने का डर है । ग्रामीणों ने श्री राम का झंडा और कुझांकर लगा कर इसे यातायात के लिए बाधा बना दिया है , लेकिन इसके बाद भी वहां से बड़े वाहन नहीं आ सकते हैं ।

खबर अमेठी तहसील के परसावां ग्राम सभा से है जहां की रहने वाली विकलांग महिला कांति देवी आवास को लेकर विगत कई सालों से परेशान है। महिला का कहना है ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक कई बार एप्लीकेशन और शिकायती पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

नमस्ते , आप सुन रहे हैं मोबाइल बदनी अमेठी से एम . पी . मिश्रा विकास खंड अमेठी प्राथमिक विद्यालय के तहत रायडेपुर भवन की छत है , पुरानी इमारत जर्जर है , इसकी छत लटकी हुई है । जो कभी भी गिर सकता है इसलिए बच्चों के यहां आने का हमेशा खतरा रहता है । शिक्षकों को हमेशा बच्चों को वहां जाने से रोकने की कोशिश करते देखा जाता है । जबकि छत दुर्घटना में योगदान दे रही है , विभागीय अधिकारी उदासीनता दिखा रहे हैं जबकि इस पुरानी इमारत को हटाने का निर्देश दिया जा सकता है और इमारत को ध्वस्त करके इसे ध्वस्त किया जा सकता है ।

किसान सम्मान निधि बाबूओं के मकड़जाल में फंसकर सिसक रही है किसान तहसील तथा जिला कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं

सहजीपुर हाल्ट स्टेशन पर पेयजल संकट है हाल्ट पर लगे हैण्ड पम्प दूषित पानी दे रहें हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क्षेत्र में शीतलहर चल रही है ठंड से अधिकांश ग्रामीण घरों में कैद रहते हैं जिसके चलते हरे भरे फलदार वृक्षों को पड़ोसी जनपद के वनमाफिया काट लें जा रहे हैं

सीएचसी अमेठी में सीटी स्कैन डिजिटल एक्सरे सहित कई जांच न होने से मरीज परेशान हैं

संग्रामपुर विकासखंड में नहर की पुलिया निर्माण के बाद सड़क बनाने में पुराने ईंटों को लगाए जाने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हो गया है

पूरे दुरई गांव में विद्युत खम्भा नियम विरुद्ध खड़े होने तार लटकने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया