खबर अमेठी जनपद की जायस नगर पालिका के जगदीशपुर मोड का है जहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी नहीं जग रहे हैं। कस्बे वासियों का आरोप है किनारे हुए भी कर गड्ढे के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
खबर अमेठी तहसील के कस्बा अमेठी से है जहां धम्मौर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान पर दिन भर लगा रहता है शराब पीने वालों का जमावड़ा। कस्बा वासियों ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ओलावृष्टि तथा तेज हवा से फसलों को नुक्सान पहुंचा है किसान परेशान हैं
बसंत पंचमी आते ही आकाश में पतंगे दिखने लग जाती हैं, इनको देखकर लोगों को खुशी भी होती है। आखिर क्यों ना हो यह हमारी परंपरा का एक हिस्सा जो है, लेकिन कुछ लोग पतंग बाजी में चीनी मांझे का इस्तेमाल करके कहीं ना कहीं लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
खबर अमेठी जनपद के अमेठी कोतवाली की है जहां एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया जब उसकी जानकारी हुई तब वह कोतवाली पहुंचा जहां अपना शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
खबर अमेठी से है जहां अमेठी कस्बे के धम्मौर रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान कस्बे में होने के कारण कस्बे वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में जल मिशन के शहर घर को रोटी द्वारा जल पहुंचाने तथा पेयजल की ब्यवस्था कराने के लिए सरकार टंकी का निर्माण करवा रही है तथा टोटी के पास चट्टा बनवाया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि चट्टे में मसाले का उपयोग कम किया जा रहा है जिससे कुछ ही महीनों में बिखर जाएगा
जिले के शिवरतन गंज थाना के शुकुलपुर गांव सहित कई थानों पर अवैध खनन जारी है कि विभागीय अधिकारी मौन है पुलिस केवल एक या दो ट्रैक्टर ट्राली सीज कर कर लेते हैं अपने कार्य की इतिश्री
उत्तरप्रदेश, अमेठी, संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित मां कालिका धाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक विद्युत खम्भा टूट गया है इसका आधा भाग लटक रहा है इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को कई लोगों ने दिया लेकिन दो हफ्ते से अधिक हो गया अभी तक टूटा खंभा का आधा भाग लटक रहा है मां कालिका धाम में सोमवार को भारी भीड़ होती है और दिन सैकड़ों लोग मां के दर्शन करते हैं सोमवार को वाहन इसी टूटे खंबे के पास खड़े होते हैं टूटा खम्भा कभी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है विद्युत उप केंद्र जिरहा के अवर अभियंता तथा लाइनमैन उदासीनता बरत रहे हैं मां कालका धाम में दुकान करने वाले तथा पैसा निकालने वाले बैंक मित्रने बताया वे विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं लेकिन कोई देख ने भी नहीं आया
नमस्ते , आप सुन रहे हैं । अमेठी से मोबाइल बदनी धीर दूबे मागरा तक की सड़क गड्ढों से भरी गंदगी में बदल गई है । इन गड्ढों में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं और हर दिन हजारों लोग इस मॉल में आते हैं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो जाती है । आइए हम ग्रामीणों से बात करें जो हमें बताएँगे कि इन सड़कों पर आना - जाना कैसे मुश्किल है । अब दुबे जैसे गाँव वालों से बात करें । हां , वह सड़क जो मोहैया से मंगला तक जाती है । जो टूटा हुआ है , जिसमें गड्ढे भर गए हैं , गिट्टी उखड़ गई है , लोगों को आने - जाने में परेशानी हो रही है , जिसमें कारें गिर रही हैं , लोगों के हाथ - पैर टूट रहे हैं , अब आप सो रहे थे जो दुबे जी को बता रहा था कि इस तरह से