Transcript Unavailable.
नमस्कार , आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी - अमेठी से लेकर एम . पी . मिश्रा - अमेठी और संगरामपुर विकास खंडों की सीमा पर मिसौली और हथकला सड़क बनाई गई है । पटरी पर बनी कंक्रीट की सड़क एक साल में गड्ढे में बदलती दिख रही है , अब सितंबर के महीने में इस सड़क की मरम्मत की गई और इसे फिर से बनाया गया । पाँच महीने भी नहीं गुजरे हैं और कई जगहों पर सड़क टूट गई है । उसी मार्ग पर एक ट्रक के आने से सड़क ढह गई है , जिससे वहां गड्ढे बन गए हैं । देने का डर है । ग्रामीणों ने श्री राम का झंडा और कुझांकर लगा कर इसे यातायात के लिए बाधा बना दिया है , लेकिन इसके बाद भी वहां से बड़े वाहन नहीं आ सकते हैं ।
टीकरमाफी आश्रम में क्रिकेट संघ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया था सोमवार को इसकी शुरूआत होनी थी लेकिन वारिश से शुरू आत नहीं हो पाई खिलाड़ी मायूस हो गए
सोमवार को रिमझिम बारिश से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके चलते भी अमेठी कस्बा जाम से जूझता रहा
खबर अमेठी जनपद से है जहां कल से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है, लगातार हो रही छुटपुट बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
नमस्कार , आप सुन रहे हैं कि सांसद मिश्रा के लिए बनाया गया मोबाइल रविवार रात से जिले में बारिश हो रही है , जिससे लोगों का जीवन अस्त - व्यस्त हो गया है । सड़कें कीचड़ से भरी हुई हैं , चारों ओर कीचड़ है , पानी लोगों के लिए गाँव आना मुश्किल बना रहा है , गाँव से पानी बह रहा है , कीचड़ उनके कपड़े खराब कर रहा है ।
Transcript Unavailable.
दो दिनों से रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर ब्यापारियो तथा अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है रविवार की शाम केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति निधि ने भी मौके का जायजा लिया
Transcript Unavailable.
खबर अमेठी तहसील के परसावां ग्राम सभा से है जहां की रहने वाली विकलांग महिला कांति देवी आवास को लेकर विगत कई सालों से परेशान है। महिला का कहना है ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक कई बार एप्लीकेशन और शिकायती पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।