खबर अमेठी जनपद के जायस कस्बे से है जहां आज जुम्मे की नमाज को लेकर पूरे कस्बे में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

अमेठी कस्वे सहित क्षेत्र की सभी बड़ी मस्जिद के सामने पुलिस बल किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहा

अमेठी कस्वे में शान्ति अमन कायम रखने के लिए पुलिस पीएसी ने निकाला फ्लैग मार्च

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा द्वारा बुधवार को जगदीशपुर ब्लाक के दक्षिण गांव रानीगंज में गौ आधारित प्राकृतिक खेती विषय पर कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रेरित किया गया।

ब्लाक भादर के टीकरमाफी बाजार से चंडेरिया लंबाई लगभग 7 किलोमीटर एवं टीकरमाफी से ठेंगहा लंबाई अमेठी ,लगभग 9 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है।इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने और गिट्टियां उखाड़ने के कारण लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। आवागमन ज्यादा होने के कारण सड़क से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवार जर्जर सड़क पर गिरने से चुटहिल हो रहे है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार , आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी - अमेठी से लेकर एम . पी . मिश्रा - अमेठी और संगरामपुर विकास खंडों की सीमा पर मिसौली और हथकला सड़क बनाई गई है । पटरी पर बनी कंक्रीट की सड़क एक साल में गड्ढे में बदलती दिख रही है , अब सितंबर के महीने में इस सड़क की मरम्मत की गई और इसे फिर से बनाया गया । पाँच महीने भी नहीं गुजरे हैं और कई जगहों पर सड़क टूट गई है । उसी मार्ग पर एक ट्रक के आने से सड़क ढह गई है , जिससे वहां गड्ढे बन गए हैं । देने का डर है । ग्रामीणों ने श्री राम का झंडा और कुझांकर लगा कर इसे यातायात के लिए बाधा बना दिया है , लेकिन इसके बाद भी वहां से बड़े वाहन नहीं आ सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.