सोमवार को रिमझिम बारिश से कम लोग घरों से बाहर निकले इसके चलते भी अमेठी कस्बा जाम से जूझता रहा

उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी संग्रामपुर थाना परिसर में शिविर लगाकर दर्जनों लोगों की समस्यायों का निस्तारण किया

बन्द ककवा रेलवे क्रॉसिंग को 36घण्टे में ही सांसद स्मृति ईरानी ने खुलवाया ब्यापारियो में खुशी की लहर मोबाइल बाणी का सांसद ने लिया संज्ञान

खबर अमेठी जनपद से है जहां कल से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है, लगातार हो रही छुटपुट बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।

दो दिनों से रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर ब्यापारियो तथा अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है रविवार की शाम केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति निधि ने भी मौके का जायजा लिया

ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

अमेठी रोडवेज बस डिपो में कबाड़ गाड़ियों की भरमार है जो आए दिन रास्ते में खड़ी हो जाती है जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है

नमस्ते , आप सुन रहे हैं मोबाइल बदनी अमेठी से एम . पी . मिश्रा विकास खंड अमेठी प्राथमिक विद्यालय के तहत रायडेपुर भवन की छत है , पुरानी इमारत जर्जर है , इसकी छत लटकी हुई है । जो कभी भी गिर सकता है इसलिए बच्चों के यहां आने का हमेशा खतरा रहता है । शिक्षकों को हमेशा बच्चों को वहां जाने से रोकने की कोशिश करते देखा जाता है । जबकि छत दुर्घटना में योगदान दे रही है , विभागीय अधिकारी उदासीनता दिखा रहे हैं जबकि इस पुरानी इमारत को हटाने का निर्देश दिया जा सकता है और इमारत को ध्वस्त करके इसे ध्वस्त किया जा सकता है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी गरीबो मजदूरो बीमार लोगों की सहायता आर्थिक मदद करते रहते हैं उन्होंने करन्ट से मृत किशोर के पिता को पचास हजार रुपए की मदद किया है

जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत रानीपुर गांव से निकली शोभायात्रा के लौटते समय पूरे दुर ई गांव में ढीले विद्युत तार की चपेट में आने से नौ किशोर घायल हो गए थे एक किशोर की मृत्यु हो गई थी जिसे मोबाइल बाणी पर चलाया गया था प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तार को कसकर एसडीओ तथा अवर अभियंता का स्थानांतरण कर दिया ऊ