अमेठी कस्बे की काकवार रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाई ओवर बन जाने के बाद रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।जिसको लेकर कस्बा वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से शिकायत की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमेठी सांसद से बोल कर रेलवे क्रासिंग को पुनः खुलवाया जिसपर कस्बा वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
गेहूं की फसल में खरपतवार होने से किसान परेशान हैं नहीं मिल रही कारगर दवा कृषि विभाग के अधिकारी कृषि उपकेंद्र पर दिखाई नहीं पड़ते हैं
नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नौ में गन्दगी का ढेर लगा हुआ है इसकी दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है
लोगों के आस्था श्रद्धा केंद्र केरूप में स्थापित है मां कालिका धाम
वीवीआईपी रेलवे स्टेशन अमेठी की हालत खराब होने लगी है जिसके चलते स्टेशन पर बनी जाली टूटकर गिर रही है जिससे स्टेशन की सुन्दरता खराब हो जा रही है
महीनों बाद धूप निकली जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली बृद्ध बालक धूप में बैठकर आन्नद लिए
खबर अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे राधे तिवारी गांव के पुरवा का है, जहां चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है।
टीकरमाफी आश्रम के सन्त श्री श्री 1008स्वामी हरिचैन्तय महराज प्रयोग राज में सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए क्या रहे भोजन
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने केलिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में कार्यक्रम किया गया सभी छात्राओं को आठ लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई
टीकरमाफी आश्रम में क्रिकेट संघ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया था सोमवार को इसकी शुरूआत होनी थी लेकिन वारिश से शुरू आत नहीं हो पाई खिलाड़ी मायूस हो गए