सोमवार की सुबह कोहरा पाला पड़ा जिसके चलते किसान परेशान रहे
संगम घाट पर स्थित साधुओ संन्यासिओ की रसोई अमेठी में निर्मित मसाले से महकेगी जिला पंचायत अध्यक्ष ने संगम में स्टाल का उद्घाटन फीता काट कर किया
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में छात्राओं का एक टूर गया जिसे कालेज की प्रधानाचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं
ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है
टीकरमाफी आश्रम में करोड़ों रुपए की लागत से बृहद गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है किसान खुश हो गए हैं
किसान सम्मान निधि बाबूओं के मकड़जाल में फंसकर सिसक रही है किसान तहसील तथा जिला कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं
सहजीपुर हाल्ट स्टेशन पर पेयजल संकट है हाल्ट पर लगे हैण्ड पम्प दूषित पानी दे रहें हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि क्षेत्र में शीतलहर चल रही है ठंड से अधिकांश ग्रामीण घरों में कैद रहते हैं जिसके चलते हरे भरे फलदार वृक्षों को पड़ोसी जनपद के वनमाफिया काट लें जा रहे हैं
सीएचसी अमेठी में सीटी स्कैन डिजिटल एक्सरे सहित कई जांच न होने से मरीज परेशान हैं