Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला में दो शिक्षकों के स्थानांतरण पर विदाई सह आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित हुए। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ने की। कार्यक्रम के दौरान उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक निरज कुमार व शिक्षिका प्रियंका कुमारी के स्थानांतरण पर फुल माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

गोह प्रखंड के बनतारा-आंधी बिगहा स्थित श्री सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र इंद्रजीत कुमार 467 अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जबकि नितीश कुमार 461, शनि कुमार ने 457, सचिन कुमार 456 अंक प्राप्त किया है। वहीं उक्त विद्यालय के ज्यादातर छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। मंगलवार को विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफल विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, माला, मेडल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को बिहार दिवस व जल दिवस पर शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर खुशियाें का इजहार किया। मौके पर बेला विद्यालय के छात्रा नीभा, अंजलि, काजल, अंजनी, सीमा, रीमा द्वारा बेहद खूबसूरत रंगोली बनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बिहार 1912 में बंगाल से अलग होकर एक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2024 में गोह के केबीएम क्लासेज के दो छात्रा प्रज्ञा व तृप्ति को टॉपर लिस्ट में शामिल किया गया है। जिन्हें साक्षात्कार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में बुलाया गया है। इन दोनों छात्राओं के परिवार के साथ प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर स्थित केबीएम क्लासेज के 63 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन छात्रों ने केबीएम क्लासेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर देश के सफल विद्यालयों में पढ़ने के अपने सपने को साकार करने का काम किया है। इस दौरान संस्थान के निदेशक व संचालन राहुल सिंह व कुंदन सिंह ने कहा कि लगातार हर परीक्षा में यहां के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों के बच्चे ही नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी सही समय पर उचित मार्ग दर्शन मिले तो सफलता पाना कोई कठिन कार्य नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को पूरे देश भर में आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम बीते देर रात प्रकाशित किया गया। जिसमें केबीएम क्लासेज के 63 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।

Transcript Unavailable.

विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया एमडीएम का आठ बोरा चावल गोह थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीते रात अज्ञात चोरों ने एमडीएम का चावल व अन्य सामग्री की चोरी कर लिया है। बताया जाता है कि विद्यालय के प्रभारी सुरेंद्र यादव प्रत्येक दिन की तरह संध्या समय में पूरे विद्यालय को ताला लगाकर अपने घर चले गए। बुधवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर सूचना मिली कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है।

केबीएम क्लासेज के सात छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सम्मानित किया गया। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित सी.वी. रमन टैलेंट सर्च परीक्षा बीते वर्ष 12 नवंबर को आयोजित की गई थी जिसमें केबीएम क्लासेज के उत्कर्ष राज ने पूरे जिले में प्रथम, हिमांशु राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें पटना स्थित ज्ञान भवन में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं क्रमशः तृतीय शालिनी प्रकाश, पांचवें श्रद्धा भारती, छठे सफक, सातवें सुशांत कुमार व नवें स्थान प्राप्त करने वाले कशिश कुमार को जिले के अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य प्रशांत मणि द्वारा सम्मानित किया गया।