रफीगंज प्रखंड के पोगर से पडराही गांव के बीच सड़क निर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा सड़क नहीं होने के कारण प्रदर्शन किया गया था, उसी के आलोक में बुधवार को इंजीनियर के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

रफीगंज प्रखंड के पोगर पंचायत मुख्यालय से कोई भी गांव पक्की सड़क से अबतक नही जुड़ा है।इसके विरोध में ग्रामीणों ने पोगर बाजार में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीण राम बलम प्रसाद,कामता प्रसाद,रणधीर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,नरेश चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद निरंजन प्रसाद, रवि रंजन कुमार, शैलेंद्र चौधरी, राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । हर एक पार्टी से विधायक सांसद बनते रहे हैं।पोगर गांव की जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेते रहे हैं, लेकिन सांसद विधायक ने पोगर के जनता को कीचड़ से बाहर नहीं निकाल पाए।जिसके विरोध में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते के साथ प्रदर्शन किया गया।

दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने अपने ऐच्छिक निधि से निर्मित पीसी पथ का उद्घाटन किया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस पथ को आगे बढ़ाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा सड़क को सेंभुआ टेरी तक जोड़ा जाएगा। उससे अरवल एवं औरंगाबाद जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा।

औरंगाबाद दासपुरा ब्लॉक के डिंडीर पंचायत नमस्कार दोस्तों , आज कुछ खबर सुनें , दोस्त औरंगाबाद मोबाइल बानी के लिए आपकी बात सुन रहे हैं , लोगों के लिए औरंगाबाद दासपुरा ब्लॉक के डिंडीर पंचायत मुख्यालय तक विस्तार से पहुंचने के लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है । बांधवा गुदारे बीघा और अन्य गाँवों के लोगों को वहाँ जाने में बहुत परेशानी हो रही है । पंचायत मुख्यालय तक पहुँचने का एकमात्र रास्ता नहर के माध्यम से है , जहाँ लोगों को हल्की बारिश के बाद भी उस रास्ते से चलने में बहुत परेशानी होती है । पैदल यात्री किसी तरह नहर के माध्यम से पंचायत तक पहुँचते हैं , लेकिन साइकिल से । और साइकिल वहाँ नहीं पहुँचती है , लेकिन साइकिल पर सवार बाइक सवारों को बहुत परेशानी होती है ।

Transcript Unavailable.

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर को गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन समुदायों को जागरूक किया गया। सड़क दुघर्टना ग्रस्त घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक निजी वाहन से पहुंचाने का किराया अस्पताल प्रबंधक द्वारा नगद राशि के रुप में दिया जाता है। तथा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को परिवहन विभाग द्वारा अवार्ड प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जाता है। वाहन चलाने वालों से आग्रह किया है कि आपलोग परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं की औरंगाबाद हसपुरा पचरुखिया रोड में बहुत पुराना पुल है। जो बहुत पतली है और जर्जर भी जिसके कारण यहाँ अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार पुल की मरम्मती और पुल पर रेलिंग बनाने की मांग की गई। लेकिन अब तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से सलोनी कुमारी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि सड़क ख़राब होने के कारण लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी हो रही है।

गोह प्रखंड के देवहरा पंचायत के वार्ड संख्या चार व पांच में नाली का पानी मुख्य गली में बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। छः महीने से नाली जाम रहने से गांव में बनी पीसीसी सड़क के ऊपर भी गंदा पानी बह रहा है। घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया पंचायत के मुखिया की लापरवाही से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं।