दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने अपने ऐच्छिक निधि से निर्मित पीसी पथ का उद्घाटन किया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस पथ को आगे बढ़ाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा सड़क को सेंभुआ टेरी तक जोड़ा जाएगा। उससे अरवल एवं औरंगाबाद जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा।