गोह प्रखंड के देवकुंड में शनिवार को बिहार पशु मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत पशु बांझपन व पशुधन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि कृषि और पशुपालन जब साथ-साथ दोनों व्यवसाय किए जाएंगे तब आय निश्चित रूप से दोगुनी हो सकती है।
हसपुरा प्रखंंड कार्यालय में छठवीं वित्त आयोग से बने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ने फीता काट कर किया और आम जनता के लिए सुपूर्द कर दिया। प्रखंड व अंचल के कर्मियों के साथ कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान लोग उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में प्रमुख कार्यालय के उद्धाटन को लेकर नवनिर्वाचित प्रमुख श्रीनिवास सिंह का अभिनंदन किया गया।
ओबरा प्रखंड मुख्यालय के राधा कृष्ण मंदिर को जिर्णोद्वार हेतु भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर आचार्य छोटे लाल शास्त्री हरिनंदन दुबे, कमल किशोर पाण्डेय, संजन किशोर समेत अन्य ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। भूमि पूजन को लेकर भक्तो मे काफी उत्साह दिखा।
दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव में काराकाट सांसद महाबली सिंह ने अपने ऐच्छिक निधि से निर्मित पीसी पथ का उद्घाटन किया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस पथ को आगे बढ़ाये जाने की मांग पर उन्होंने कहा सड़क को सेंभुआ टेरी तक जोड़ा जाएगा। उससे अरवल एवं औरंगाबाद जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा।
दाउदनगर शहर के मौलाबाग रोड स्थित बालिका इंटर स्कूल में बनाए गए मैट्रिक परीक्षा के आदर्श परीक्षा केंद्र का केंद्राधीक्षक एवं विक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। बताया गया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान दाउदनगर में एकमात्र बालिका इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को आधार कार्ड सेंटर का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में बैंक प्रबंधक नें फीता काटकर शुभारंभ किया। पीएनबी प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्राहकों एवं स्थानीय लोगों को आधार कार्ड में नाम सुधरवाना, जन्मतिथि सुधरवाना एवं आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य किया जाएगा। इसके लिए उनको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है।
दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा का आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसका उद्घाटन गुरुवार को नगर परिषद दाउदनगर के ईओ संजय उपाध्याय ने किया। केंद्राधीक्षक ने बताया कि दाउदनगर में इस परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।यहां 1500 छात्राओं का परीक्षा केंद्र है।
Transcript Unavailable.