गोह प्रखंड के बनतारा-आंधी बिगहा स्थित श्री सिंह उच्च विद्यालय के छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र इंद्रजीत कुमार 467 अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जबकि नितीश कुमार 461, शनि कुमार ने 457, सचिन कुमार 456 अंक प्राप्त किया है। वहीं उक्त विद्यालय के ज्यादातर छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। मंगलवार को विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफल विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, माला, मेडल व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
गोह मुख्यालय स्थित केबीएम क्लासेस के चार छात्रों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की गई थी। सफलता हासिल करने वालों में पंडुकी निवासी गोपाल शर्मा के पुत्र चंद्र विकास शर्मा, जलालपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र विक्की कुमार, गोह न्यू एरिया निवासी मिशु कुमार के पुत्री आदिति कुमारी व संदीप गुप्ता के पुत्र सुशांत कुमार शामिल है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गोह प्रखंड मुख्यालय के पुंदौल निवासी एक छोटे से कपड़ा दुकान के संचालक प्रकाश गुप्ता व गृहणी प्रमिला देवी की पुत्री खुशी कुमारी ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 476 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सफल छात्र खुशी गोह सारवती प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है।
घर मे यूट्यूब से पढ़ाई कर पिरु गांव की दो जुड़वा बहनों इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कृतिमान स्थापित किया है। दोनों बहनों ने 12वीं के कला संकाय में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। दोनों बहनों की इस सफलता से पूरे ईलाके में काफी चर्चा हो रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गोह प्रखंड के हरिगांव निवासी सह हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी एवं आंगनबाड़ी सेविका साधना कुमारी की पुत्री तृप्ति राज ने इंटरमीडिएट बोर्ड के सांइस विषय की परीक्षा 471 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
गोह प्रखंड के बाजार वर्मा गांव की रहने वाली किसान की बेटी प्रज्ञा कुमारी ने बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में साइंस विषय में 474 अंक प्राप्त कर पूरे सूबे में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। वह आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2024 में गोह के केबीएम क्लासेज के दो छात्रा प्रज्ञा व तृप्ति को टॉपर लिस्ट में शामिल किया गया है। जिन्हें साक्षात्कार के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में बुलाया गया है। इन दोनों छात्राओं के परिवार के साथ प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रायोगिक परीक्षा ली गई। यह परीक्षा 13 मार्च से प्रारंभ हुई है जो 15 मार्च को संपन्न होगा। परीक्षा प्रथम पाली में ली जा रही है। उक्त परीक्षा में लगभग 125 ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।
गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर स्थित केबीएम क्लासेज के 63 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन छात्रों ने केबीएम क्लासेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर देश के सफल विद्यालयों में पढ़ने के अपने सपने को साकार करने का काम किया है। इस दौरान संस्थान के निदेशक व संचालन राहुल सिंह व कुंदन सिंह ने कहा कि लगातार हर परीक्षा में यहां के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों के बच्चे ही नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी सही समय पर उचित मार्ग दर्शन मिले तो सफलता पाना कोई कठिन कार्य नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को पूरे देश भर में आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम बीते देर रात प्रकाशित किया गया। जिसमें केबीएम क्लासेज के 63 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।
Transcript Unavailable.