हसपुरा थानाक्षेत्र के डुमरा गांव में 12 वर्षीय किशोर का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डुमरा गांव के 12 वर्षीय किशोर को अचेतावस्था में ईलाज के लिए हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के गले मे रस्सी का निशान था। हसपुरा थाना से एसआई पवन कुमार दल बल के अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ किया। हालांकि अभी मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर एक पान दुकान की गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगद समेत हजारों रुपए की संपत्ति चुरा ली। पान दुकानदार मधु चौरसिया ने बताया कि जब गुरुवार की सुबह वे अपना दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला।

हसपुरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित आरओ डा.शोभा कुमारी को सीओं पद में प्रोन्नति सरकार के राजस्व विभाग ने दी है। जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों में हर्ष है। सीओ पद पर प्रोन्नति मिलने से लोगों ने हर्ष जताते हुए कहा कि उनकी कार्य कुशलता काफी बेहतर रहा है।