मिलेनियम कप का अनावरण हसपुरा बाजार स्थित ड्रीम पैलेस में समारोह आयोजित कर किया गया। ट्राफी का अनावरण अतिथियों ने पर्दा हटाकर किया। क्रिकेट टूर्नानेंट मिलेनियम कप 14 जनवरी से खेला जाएगा। उद्घाटन मैच हसपुरा पुलिस और एनएसएसटी एकादश के बीच होगा उसके बाद उसी दिन गया और दाउदनगर के टीम के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह प्रखंड के दुलार बिगहा गांव निवासी युवा समाजसेवी सह हथियारा पंचायत के वार्ड नंबर एक के प्रतिनिधि दीपू यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि 22 जनवरी श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर ग्रामीण व क्षेत्रीय लोगों से अपील किया है कि श्रीराम अक्षत को घर-घर, मंदिर पूजा स्थल पर रखें और 22 जनवरी को सपरिवार पूजन भजन कीर्तन करें। हर घर हर मंदिर को सजाएं। ध्वज भी लगाएं। रात्रि में सभी लोग अपने-अपने घर में पांच दीप जलाकर दीपावली मनाएं।

बिहार राज्य आशा संघ एवं बिहार राज्य आशा फैसिलिटेटर संघ, बिहार राज्य स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर संघ, बिहार राज्य ममता संघ एटक के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर बबलू सिंह की अध्यक्षता व धीरज सिंह चौहान के संचालन में गोह प्रिमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए संयोजक ने बताया कि इस वर्ष जीपीएल में कुल 16 टीम भाग लेगी और प्रत्येक मैच सोलह ओवर का मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में खेला जाएगा। 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

देवकुंड युवा खेल परिसर में आयोजित नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रुडेंशियल कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को तार बिगहा ने डीडींर की टीम को 68 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तार बिगहा की टीम ने निर्धारित सोलह ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीडींर की टीम ने सभी ओवर खेलकर छः विकेट पर 170 रन ही बना सकी। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के विकास यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गोह थाना क्षेत्र के उच्च पथ संख्या 120 गया दाउदनगर मुख्य मार्ग पर दधपी गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मृतक अपने बाइक से आवश्यक कार्य को लेकर देवहरा बाजार गया था, जहां से लौटने के क्रम में जैसे ही वह दधपी गांव के समीप पहुंचा की एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि जिंदा समझ के स्थानीय लोगों ने गोह सीएचसी में भर्ती कराया था, परंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है।

गोह थाना परिसर से महज 300 मीटर की दूरी पर मंगलवार की देर रात प्रखंड मुख्यालय स्थित को आपरेटिव बैंक के समीप से उजले रंग का स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 02 पी, बी. 6605 की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर वाहन मालिक ने गोह थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 368/23 दर्ज किया है।

गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव से भारी मात्रा देशी शराब व जावा महुआ बरामद किया है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मुंजहडा़ गांव के दर्जनों ग्रामीण शराब माफियाओं से परेशान होकर गोह थाने पहुंचकर उक्त गांव में सरेआम शराब बिक्री की जानकारी पुलिस को दिया जिसके बाद गोह पुलिस ने कार्रवाई किया। कार्रवाई के दौरान चमनपुरा गांव छापेमारी कर तीन शराब भट्टीयों को ध्वस्त किया। जिसमें 82 लीटर देशी शराब के साथ 595 लीटर जावा महुआ को बरामद किया। साथ ही तीनों भट्टीयों से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

गोह थाना क्षेत्र के चपरा मध्य में चोरों ने विद्यालय का स्टोर रूम का ताला तोड़कर एमडीएम का राशन चुरा लिया है। प्रधानाध्यापक ने जानकारी के बाद जब आकर स्टोर रूम का निरीक्षण किया तो 50-50 किलो का 25 बोरा चावल कुल मात्रा 1250 किलो, 20 किलो दाल, 50 किलो आलू गायब था। प्रधानाध्यापक ने गोह थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

पूजा के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों व स्वच्छता विभाग के कर्मी सहित विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों के कार्यकर्ता तालाबों और नदी तटों की सफाई में जुटे हुए थे। पूजा समाप्त होने के बाद साफ-सफाई का काम भूल गए। फूल, गन्ने के पत्ते, दीपक, अगरबत्ती के पैकेट के अलावा तटों पर बड़े पैमाने पर दोना, पत्तल, टूटे फूटे खिलौने आदि कचरे का ढेर लगा हुआ है।