गोह प्रखंड क्षेत्र में आंवला नवमी का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जगह-जगह पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से आंवला पेड़ का पूजन किया। नवमी पर्व पर देवकुंड मठाधीश कन्हैयानंद पुरी द्वारा मंगलवार को सामूहिक वन भोज का आयोजन किया। आंवला नवमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। सामूहिक पूजन के बाद आंवला पेड़ के नीचे बैठकर भोजन किया गया। मठाधीश ने बताया कि आंवला पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। जिनकी पूजा आंवला पेड़ के माध्यम से की जाती है।
पीड़ित ने बताया कि छठ पर्व करने के लिए मैं अपने ससुराल चला गया था। जब मकान मालिक के द्वारा सूचना मिला कि मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ है तो मैं सूचना मिलते ही अपने रुम पर आया तो देखा कि मेरे कमरे का भी ताला टुटा हुआ है। कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और रुम में पड़े बक्से से पचास हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एवं गैस सिलेंडर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।
बीडीओ ने गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा का जायजा लेकर स्थानीय मुखिया को बैरिकेडिंग लगाने को कहा। बीडीओ ने बताया कि गोह पोखरा पर हजारों की संख्या में व्रती अर्घ्य देने पहुंचते हैं। सभी व्रतियों का ख्याल रखकर घाट के समीप हेल्थ कैंप, रौशनी, पेयजल, पुलिस बल एवं गोताखोर की टीम की नियुक्त की गई है।
शीतल पेयजलापूर्ति हेतु काराकाट सांसद महाबली सिंह के ऐच्छिक निधि से 577200 रुपये की लागत से आरओ प्लांट लगवाया था जो डेढ़ माह से खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रशासन से पेयजलापूर्ति हेतु आरओ प्लांट ठीक करवाने की मांग किया है।
गोह थानाक्षेत्र के अंकुरी गांव में सोमवार को जानवरों के लिए चारा लाने निकली एक महिला को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने जिंदा समझकर समुदायिक स्वाथ्य केंद्र गोह ले गए जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान अंकुरी गांव निवासी जय गोबिंद बिश्वकर्मा की पचास वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है।
महदीपुर गांव निवासी सराज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र फैसल अंसारी का गया जिले के पंचानपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त युवक मुंबई में रहकर निजी कंपनी में काम करता था। 5 नवंबर को अहले सुबह वह गया रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद ऑटो से अपने घर आ रहा था इसी क्रम में पंचानपुर के समीप अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार फैसल बुरी तरह से जख्मी हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में पहुंचाया गया जहां की चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फैसल की शादी दिसंबर माह में होने वाली थी इसी की तैयारी को लेकर वह अपने घर आ रहा था।
गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के निजामपुर स्थित टोल प्लाजा के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पुनपुन नदी से अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर पर लोड कर ढु़लाई की जा रही है।
42 वर्षीय मृतक किसान विरेन्द्र यादव अपने ससुराल हसपुरा थाना क्षेत्र दिलावरपुर गांव में रहते थे जहां 1 नंबर की शाम अपने खेत तरफ जा रहे थे जैसे ही गांव के कोसीयारी बाधार के समीप पहुंचे की पूर्व से जर्जर होकर गिरे हुए हाइटेंशन तार से संपर्क आ गए।
यज्ञशाला के परिक्रमा करने के दौरान एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाली तीन महिलाओं के गैंग को गिरफ्तार किया गया है। गया जिले के आंती थाना मुख्यालय गांव की रहने वाली पूनम कुमारी बीते दिन गोह में आयोजित यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञशाला की परिक्रमा कर रही थी तभी तीन महिला आगे पीछे से उसे घेर लिया और गले से उसका सोने का मंगलसूत्र काट लिया। इस बात की सूचना पीड़िता द्वारा तत्काल गोह थाने को दी गई। जहां गोह पुलिस ने पीड़िता के बताएं गए हुलिया, कपड़ों के रंग इत्यादि के निशानदेही पर तीनों चेन स्नेचर महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां कड़ाई से पूछताछ के बाद बताया कि तीनों महिला आपस में सगी बहन है।
डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को फ्रीज, दूसरे स्थान को कूलर व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मिक्सचर मशीन के साथ मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को संत्वाना पुरस्कार भी पूजा समिति के तरफ से दिया गया।