खगड़िया जंक्शन पर रुक बंदे भारत एक्सप्रेस लोगों में खुशी आज बिहार को दो वंदे एक्सप्रेस का मिला सौगात
अलौली मे आज दिन सुमवार को पंच सरपंच संघ ने अलौली स्टेशन पर रेल परिचालन जल सुरु करने को लेकर 12 मार्च को पंच सरपंच संघ करेंगे प्रदर्सन।
सोनपुर मंडल के डी आर एम विवका नन्द सूद ने खगड़िया रेलवे स्टेशन का आज शुक्रवार को किया निरीक्षण विधिवेवस्था को लेकर अधिकारियो को दिए अवश्यक निर्देश
जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बागवती नदी पर बने रेलवे रिटायर पूल संख्या 51 का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है हालांकि पुल के कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 21 जनवरी से 28 जनवरी तक पल पर आवागमन बंद कर दिया गया था के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी इधर प्रभारी डीएम रसीद आलम ने कहा कि पुल का कार्य तेजी से हो रहा 1 से 2 दिन के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा
खगड़िया जिला के मानसी आर पी एफ पुलिस ने मानसी स्टेशन पर यत्री को पटरी पार नहीं करने साथ ही पुल से चढ़ कर पलेट फार्म पर जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलकर यात्रियों को किया जागरूक ताकि किसी प्रकार कि घटना यात्रियों के साथ ना होसके.
खगड़िया जिला के मथार उच्च विधालय के एच एम मनोज कुमार अपने घर से दूध लेने रेल पटरी समाहरनालय के समीप क्रॉस करहे थे तभी तेज रफ्तार से आरी ट्रेन के चपेट में आ गए जिस से मुके पर ही उनकी मौत होगई.
खगड़िया जिला के मानसी रेल पुलिस ने बेटिकट यात्री को रेलवे एक्ट के तहत 10 लोगों को किया गिरफ्तार.
Transcript Unavailable.