खगड़िया में आज शनिवार को पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने आज शनिवार को पटना में 6फरवरी को आंदोलन करने कि तैयारी को लेकर किया बैठक मोके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

गोगरी नगर परिषद के सफाई कर्मी गरुवार से ही अपनी मांग पर अरे हैं सफाई कर्मी. नगर अधिकारी एव ठीकेदार कि मनमानी से अब तक कोई ठोस हल नहीं. जिस से आम जनों को परेशानी उठानी पर रही हैं.

Transcript Unavailable.

खगड़िया आर पी एफ पुलिस ने स्टेशन परिसर में छात्र के दुवारा सहायक लोको पाइलेट में बहाली ना होने को लेकर छात्र स्टेशन परिसर में प्रदर्शन ना करने को लेकर आर पी एफ ने किया फ्लेग मार्च.

खगड़िया में पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार में बदलती हुई सरकार एव केंद्र सरकार पर साधा निशाना. आम जनता को ठगी का शिकार कर रहा है ये ताना सही केंद्र सरकार.

Transcript Unavailable.

खगड़िया में पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरन देव यादव ने पंच सूत्री मांगो को लेकर समाहर न्यालय गेट के समीप प्रदर्शन कर किया बिरोध.

खगड़िया जिला के डीलर संघ ने अपने कई मांगो को लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ किया बिरोध प्रदर्शन.

चौथम बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में भीषण चोरी की घटना को विरोध में चौथम बाजार के दुकानदारों अपने-अपने दुकानों को बंद कर चौथम थाना में गेट पर धरना पर बैठ गए दुकानदारों को कहना था जब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं होती हो जाती है तब तक वे लोग दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी किया बाद में धरना को तोड़ा गया.

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।