जैन स्वराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर आज बेगूसराय होते हुए खगड़िया जिले में प्रवेश किया इस दौरान कई जगहों पर फूल की माला अंग वस्त्र पहनकर लोगों ने उनका स्वागत किया प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बना ढोल नागौर की साथ 10 से अधिक घोड़े भी दिखे जान स्वराज पदयात्रा का स्वागत करने के लिए जिले के सातों प्रखंड से हजारों लोग आए थे
गोगरी नगर परिषद के वार्ड न 14 के वार्ड पार्सद अनीता देवी व पूर्व वार्ड पार्सद राकेश कुमार ने अपने वार्ड के गरीब लाचार महिला पुरुष के लोगों को कंबल का किया वित्रण मोके पर अजय कुमार. रुस्तम. पूरन यादव. वकील यादव. मनोज कुमार के इलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे.
गोगरी उसरी गाँव से 2/11/2023 को चार बच्चे कि प्रेमी सौरभ कुमार पिता सज्जन यादव उसरी गाँव निवासी संग फरार होगई. वही प्रेमिका के पति अरविंद शर्मा ने डी एस पी को आवेदन देकर प्रेमी सौरभ कुमार कि गिरफ्तारी करने कि मांग कि है इस घटना को लेकर छेत्र में चर्चा का महोल बना हुआ है.
गोगरी थाना परिसर में आज दिन शनिवार को जनता दरवार का किया गया आयोजन. कई पुराने एव नये मामले का किया गया निष्पादन. मोके पर राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता एव गोगरी थाना अध्यक्ष अजित कुमार रहे मौजूद.
खगड़िया में आज शनिवार को पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने आज शनिवार को पटना में 6फरवरी को आंदोलन करने कि तैयारी को लेकर किया बैठक मोके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
गोगरी प्रखंड के बौरना पंचयत भवन में आज शनिवार को लगा गया शिवीर जिस में किसानों को बकरी पालन. मधुमखी पालन. मशरूम कि खेती को लेकर प्रशिक्षण देने को लेकर किसानों के साथ शिवीर लगाकर दिया गया जानकारी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे जिले की रानी सकरपुरा निवासी अमन पाठक ने दिल्ली के सफरागंज अस्पताल में गर्भवती महिला पूजा झा के लिए रक्तदान कर जच्चा बच्चा का जान बचाई अमन पाठक के जीवन का एक पांचवा रक्तदान है यह लगातार रक्तदान करते यार है एवं युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं
गोगरी नगर परिषद के सफाई कर्मी गरुवार से ही अपनी मांग पर अरे हैं सफाई कर्मी. नगर अधिकारी एव ठीकेदार कि मनमानी से अब तक कोई ठोस हल नहीं. जिस से आम जनों को परेशानी उठानी पर रही हैं.
गोगरी थाना के नये थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने अपना योगदान लेकर आज शनिवार को जनता दरवार में भी सुनी फर्यादियों कि फरयादी.
